बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी इसी महीने 12 जुलाई को हुई। अनंत अंबानी की शादी बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से हुई है। अनंत-राधिका की शादी का जश्न खूब लंबा चला, जामनगर की प्री वेडिंग पार्टी से लेकर, इटली की क्रूज पार्टी और फिर हल्दी, मेहंदी, संगीत, शादी का जश्न। शादी के बाद भी शुभ आशीर्वाद और मंगल उत्सव के साथ राधिका और अनंत ने अपने स्टाफ और वर्कर्स के लिए भी रिसेप्शन रखा।
अब खबर आ रही थी कि अंबानी परिवार ये जश्न खत्म करने के इरादे में नहीं है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने लंदन में 7 स्टार होटल बुक किया। रिपोर्ट में कहा गया था कि ये होटल अंबानी ने 2 महीने के लिए यानी कि सितंबर तक के लिए बुक किया है। इसपर अब होटल के मालिक का बयान सामने आया है, जिसमें इस खबर को आधारहीन बताया गया है।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था अनंत और राधिका की शादी के बाद के इस उत्सव में ब्रिटेन की कई जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी। स्टोक पार्क बुक करने की खबर पर अब होटल की तरफ से जो ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है उसमें लिखा है कि अंबानी ने उनकी प्रॉपर्टी को बुक नहीं किया है।
अनंत-राधिका की शादी की चर्चा भी दुनियाभर में हुई थी। इस शादी और उसके प्री वेडिंग फंक्शन में हॉलीवुड के कई सितारे, राजनेता और बिजनेसमैन शामिल हुए थे। प्री वेडिंग फंक्शन में रिहाना ने प्रस्तुति दी थी। वहीं इस फंक्शन में मार्क जुकरबर्क शामिल हुए थे। शादी के फंक्शन में जस्टिन वीबर ने परफॉर्म किया था। वहीं शादी में फीफा वर्ल्ड कप के चेयरमैन से लेकर यूके की एक्स प्राइम मिनिस्टर तक शामिल हुए थे।