Anant-Radhika Pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। इसकी प्री-वेडिंग काफी चर्चा में रही है। ये फंक्शन जामनगर में 1 मार्च से 3 मार्च तक चला है। इनकी शादी जुलाई में होने वाली है। कपल के प्री-वेडिंग में बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं। अंबानी परिवार के इवेंट में हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में रिहाना ने 1 मार्च को हुए कॉकटेल पार्टी में अपनी लाइव परफॉर्मेंस दी थी। इस दौरान अंबानी फैमिली ने भी रिहाना के साथ स्टेज पर परफॉर्म किया था। लेकिन इस परफॉर्मेंस के बाद पॉप सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस देने के बाद ही इंडिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद रिहाना ने अमेरिका वापसी कर ली। इसे लेकर फैंस का सवाल था कि आखिर इतनी जल्दी क्यों वापस अपने देश लौट गईं? इस पर उन्होंने खुद रिएक्ट किया है और खुलासा किया है।
रिहाना ने बताया क्यों की जल्दी वापसी
दरअसल, रिहाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में पॉप सिंगर अपनी दोस्त मेलिसा फोर्ड के साथ कार में बैठी नजर आईं। कार से ही दोनों लाइव आई। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वीडियो में रिहाना अपनी दोस्त से बात करती दिख रही हैं।
इस बीच रिहाना अपनी दोस्त से पूछती हैं कि क्या वो सच में लाइव हैं? इसके बाद पॉप सिंगर कहती नजर आईं कि उन्होंने इंडिया में अच्छा वक्त बिताया है। उनके पास बस दो दिन थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो इंडिया से जल्दी इसलिए लौट आईं क्योंकि उनके बच्चे अकेले थे। बच्चों की वजह से ही उन्हें इंडिया लौटना पड़ा।
गौरतलब है कि रिहाना ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में ‘डायमंड्स’, ‘व्हेयर हैव यू बीन’, ‘रूड बॉय’ और ‘पोर इट अप’ जैसे फेमस गाने गाए थे। इस पर उनकी लाइव परफॉर्मेंस को सेलेब्स ने काफी इन्जॉय किया था। शाहरुख का रिहाना के साथ डांस वीडियो भी सामने आए था।