Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding Reception Updates: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे। 12 जुलाई को कपल शादी के बंधन में बंध गया। इसके अगले दिन यानी कि 13 जुलाई को इनका आशीर्वाद समारोह रखा गया था, जिसमें देश-विदेश के कई बड़े दिग्गज पहुंचे थे। इसमें संत महात्मा से अभिनेता-नेता और बड़े बिजनेसमैन तक ने शिरकत की थी। ये साल 2024 की सबसे महंगी और बड़ी शादियों में से एक रही है। ऐसे में शादी-आशीर्वाद समारोह के बाद अनंत और राधिका का 14 जुलाई को वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था, जिसमें एक बार फिर से बॉलीवुड के तमाम स्टार्स ने शिरकत की।
आपको बता दें कि अनंत और राधिका का प्री-वेडिंग फंक्शन मार्च में शुरू हो गया था। पहला फंक्शन जामनगर में होस्ट किया गया था, जिसमें करीब 1200 गेस्ट शामिल हुए थे और ये तीन दिनों तक चला था। इसमें बॉलीवुड से लेकर इंटरनेशनल स्टार तक ने शिरकत की थी। इसके बाद जून में इटली और फ्रांस में अंबानी फैमिली ने क्रूज पार्टी होस्ट की थी, जिसमें जान्हवी कपूर, सारा अली खान और शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स ने शिरकत की थी। इसमें कैटी पेरी जैसे सेलेब्स भी पहुंची थीं।
Radhika Merchant Bridal Look: Click Here
PM Modi Gives Blessing to Anant-Radhika: Click Here
अनंत और राधिका के वेडिंग रिसेप्शन में नीता अंबानी ने अबु जानी संदीप खोसला की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी। उनकी इस साड़ी का डिजाइन काशी के मंदिर से प्रेरित है। नीता का लुक देखते ही बन रहा है।
रकुल प्रीत सिंह पति जैकी भगनानी के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचीं। इस दौरान दोनों कपल गोल देते हुए दिखे। दोनों को ही व्हाइट कलर की मैचिंग ड्रेस में देखा गया।

अनंत और राधिका के वेडिंग रिसेप्शन से एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार का लुक सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री को ब्लैक गाउन में देखा जा सकता है। इसमें वो देखते ही जम रही हैं।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन से लेकर वेडिंग और पोस्ट वेडिंग फंक्शन तक में ओरी डटे हुए हैं। ऐसे में अब रिसेप्शन से उनका लुक सामने आया है, जिसमें उन्हें डैशिंग अंदाज में देखा जा सकता है।
रिसेप्शन पार्टी से अंबानी परिवार की छोटी बहू और नई-नवेली दुल्हनिया का फर्स्ट लुक सामने आया है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। उन्हें गोल्डन ड्रेस में देखा गया। राधिका ने अपने लुक से एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया है।
अनंत और राधिका की रिसेप्शन पार्टी में 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस भाग्यश्री फैमिली के साथ पहुंचीं। इस दौरान वो बेटा, बेटी और पति के साथ पोज देती हुई नजर आईं। एक्ट्रेस ने अपने लुक से पार्टी में चार चांद ही लगा दिए। उन्हें गोल्डन साड़ी में देखा गया।

अनंत-राधिका के वेडिंग रिसेप्शन में तमन्ना भाटिया का लुक छा ही गया है। पार्टी में एक्ट्रेस को ब्लू कलर के लहंगे में देखा गया। इस दौरान डीपनेक में एक्ट्रेस की कमाल की खूबसूरती देखने के लिए मिली। उन्होंने अपनी खूबसूरत अदाओं से पार्टी में चार चांद ही लगा दिए।

अनंत-राधिका के वेडिंग रिसेप्शन में बिपाशा बसु को हसबैंड करण सिंह ग्रोवर के साथ देखा गया। इस दौरान एक्ट्रेस ने साड़ी कैरी की थी तो वहीं, करण को ब्लैक सूट में देखा गया।
अनंत राधिका के वेडिंग रिसेप्शन में राज कुमार राव पहुंच चुके हैं। इस पार्टी में भी एक्टर अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ पहुंचे हैं। ब्लैक सूट में एक्टर और साड़ी में पत्रलेखा बेहद ही प्यारी लगी हैं।
बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग रिसेप्शन में नीता अंबानी ने एक बार फिर से अपने लुक्स से लाइमलाइट में आ गई हैं। रिसेप्शन में उन्हें साड़ी में देखा गया, जिस पर हैवी वर्क किया गया था। इससे पहले शादी और शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में उनका गॉर्जियस लुक देखने के लिए मिला था। उन्होंने सभी का धन्यवाद किया।
अनंत और राधिका की वेडिंग रिसेप्शन में एक्ट्रेस नुसरत जहां ने शिरकत की। इसमें उनका गॉर्जियस लुक देखने के लिए मिला है।

अनंत और राधिका के वेडिंग रिसेप्शन में गोविंदा पहुंच चुके हैं। उनका रिसेप्शन से फोटो सामने आया है, जिसमें एक्टर को ट्रेडिशनल अंदाज में देखा जा सकता है।

अनंत और राधिका के वेडिंग रिसेप्शन में जैकी श्रॉफ और टाइगर श्रॉफ ने साथ में शिरकत की। उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों बाप-बेटे को साथ में पोज देते हुए देखा जा सकता है।
अनंत अंबानी से शादी के बाद राधिका मर्चेंट का एक वीडियो सामने आया है, जो कि उनकी विदाई का है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो अपनी विदाई पर फूट-फूटकर रो रही हैं। उनकी इमोशनल विदाई पर मुकेश अंबानी भी भावुक नजर आए।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग रिसेप्शन में गेस्ट धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं। ऐसे में ईशा अंबानी के सास-ससुर भी पहुंच चुके हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को भारतीय क्रिकेटर एम एस धोनी ने ढेर सारी बधाई दी है। उन्होंने राधिका को गले लगाए हुए एक फोटो शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही लिखा, 'आप दोनों जीवन में हमेशा खुश रहें। आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहे।'
अनंत और राधिका की शादी के जश्न में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा जगत के स्टार्स ने शिरकत की। वहीं, इस लिस्ट में भोजपुरी सेलेब्स भी पीछे नहीं रहे। पढ़िए पूरी खबर...
अनंत और राधिका के वेडिंग रिसेप्शन में गेस्ट आने लगे हैं। ऐसे में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव को भी इनविटेशन मिला है। वो वेन्यू पहुंच चुके हैं। एक्टर को ट्रेडिशनल अवतार में देखा जा सकता है। उनका वीडियो सामने आया है। वो रवि किशन के बाद भोजपुरी के एकमात्र स्टार हैं, जिसे अंबानी के फंक्शन में आने का न्योता मिला है।
'बिग बॉस 16' के एक्स कंटेस्टेंट और सिंगर अब्दु रोजिक ने अनंत और राधिका को शादी की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके खुश रहने और सदा साथ रहने की कामना की है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जश्न अभी यहीं खत्म नहीं होगा। बल्कि, भारत में रिसेप्शन के बाद लंदन में भी ये जश्न जारी रहने वाला है। करीबी सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि अंबानी फैमिली लंदन में दोस्तों और करीबी लोगों के साथ सेलिब्रेशन करने वाले हैं।
'बिग बॉस 16' फेम कंटेस्टेंट और सिंगर अब्दु रोजित ने सोशल मीडिया पर न्यूली वेड कपल को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है। उन्होंने राधिका और अनंत के लिए लिखा, 'मैं अनंत और राधिका को जीवन के नए पड़ाव के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। आप यूं ही स्वस्थ, हंसते मुस्कुराते रहिए। सदा प्यार बना रहे। '
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी और शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में साउथ के सेलेब्स ने भी शिरकत की और उनके लुक छा गए। पढ़िए पूरी खबर...
अनंत-राधिका की शादी के बाद शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया था, जिसमें बड़े दिग्गजों के साथ ही हिंदू धर्म के दो बड़े संतो भी इस समारोह का हिस्सा बने थे। द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य, स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से इस कपल को आशीर्वाद मिला।
अनंत और राधिका के शादी समारोह में देश-विदेश के बड़े दिग्गजों ने शिरकत की थी। आशीर्वाद समारोह में पीएम मोदी पहुंचे थे। ऐसे में अब रिसेप्शन में एक बार फिर से सितारों का मेला लगने वाला है। बॉलीवुड, राजनेता से लेकर बड़े बिजनेसमैन तक पहुंचने वाले हैं।
शादी और आशीर्वाद समारोह के बाद अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का वेडिंग रिसेप्शन आज है। इनकी शादी का समारोह तीन दिवसीय रहा है। पहले 12 जुलाई का शादी फिर 13 जुलाई को आशीर्वाद समारोह और अब 14 जुलाई को रिस्पेशन है।