Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को मुंबई के हीरा व्यापारी की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध गए। 13 जुलाई को उनकी शुभ आशीर्वाद सेरेमनी हुई, जिसमें नरेंद्र मोदी से लेकर अन्य नेता और लगभग सभी अभिनेता शामिल हुए। शादी का फंक्शन मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुआ। शादी के बाद की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिसमें अनंत और राधिका वरमाला के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं राधिका के विदाई के लुक की खूब तारीफ हो रही है। अब आज शाम को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का आशीर्वाद समारोह भी शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। अनंत और राधिका की इस ग्रैंड वेडिंग फंक्शन मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है।
अनंत की शादी के लिए गेस्ट वेन्यू पहुंच गए हैं। ऐसे में दूल्हे की नानी और मौसी एक साथ एक ही फ्रेम में पोज देती दिखी हैं। उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। साथ ही उनका एक वीडियो भी सामने आया है।
शादी से पहले अनंत अंबानी की फोटो सामने आई है, जिसमें उनका लुक देखने के लिए मिल रहा है। वो मुकेश और नीता अंबानी के साथ एक ही फ्रेम में नजर आए हैं।
अनंत राधिका की शादी फंक्शन से एक फोटो सामने आई है, जिसमें मुकेश अंबानी को बेटे-बहू और बेटी-दामाद के साथ एक ही फ्रे में पोज देते हुए देखा जा सकता है। इसमें उन सभी का लुक देखते ही बन रहा है।
अनंत राधिका के वेडिंग फंक्शन में जैकी श्रॉफ का शानदार अंदाज देखने के लिए मिला है। उनकी फोटो सामने आई है। एक्टर को धोती में देखा जा सकता है।
रेसलर जॉन सीना अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी को अटेंड करने के लिए इंडिया आए हैं। वो फंक्शन में पहुंच चुके हैं उनकी पहली तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है।
अनंत राधिका के वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने के लिए राज कुमार राव पहुंच चुके हैं। वो अपनी वाइफ चित्रलेखा के साथ पहुंचे थे। उनकी तस्वीर भी सामने आई है।
अनंत राधिका की शादी अटेंड करने के लिए अनन्या पांडे पहुंच चुकी हैं। उन्हें इस दौरान येलो कलर के लहंगे में देखा गया। एक्ट्रेस ने अपनी बैक पर ‘अनंत ब्रिगेड’ लिखवाया था। उनकी तस्वीरें भी सामने आई है।
अनंत अंबानी की बरात उनके निवास एंटीलिया से जियो सेंटर के लिए रवाना हो चुकी है। एंटीलिया के सभी कर्मचारियों ने जमकर डांस किया, सिक्योरिटी गार्ड्स भी डांस करते नजर आए।
अनंत-राधिका की शादी के इवेंट में राधिका की बहन अंजलि मर्चेंट ने खूब चर्चा बटोरी, यहां पढ़िए अंजलि मर्चेंट की नेटवर्थ
अक्षय कुमार कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नहीं पहुंच पाएंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
ढोल नगाड़ों के साथ अनंत अंबानी की बरात निकल चुकी है, कुछ ही देर में बरात जियो सेंटर पहुंचेगी।
काम डाउन फेम सिंगर रीमा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में 1 गाने में परफॉर्म करने वाले हैं। इसके लिए वो 25 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।
अंबानी की शादी के फंक्शन में दिखा संगीत का अद्भुत नजारा
अनंत अंबानी की ग्रैंड वेडिंग अटेंड करने के लिए साउथ सुपरस्टार यश पहुंच चुके हैं।
12 जुलाई का दिन भद्रा और पंचक जैसे अशुभ मुहूर्त से मुक्त रहेगा। राहुकाल 12 बजकर 27 मिनट पर खत्म हो चुका है। आज ग्रह नक्षत्र शुभ स्थिति में हैं ऐसे में इस दिन शादी करना बहुत शुभ होने वाला है।
12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी है, ये दिन ज्योतिष के हिसाब से बहुत खास है। इस दिन दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर सप्तमी तिथि शुरू हो चुकी है। कहा जाता है कि इस तिथि पर शादी करने से वर-वधु का वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है।
काम डाउन गाने के को सिंगर रीमा मुंबई पहुंच चुके हैं।
लालू प्रसाद यादव अंबानी के घर शादी में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।
मुकेश अंबानी और राधिका अंबानी की बेहद खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो अपनी होने वाली बहू के साथ पोज देते दिख रहे हैं।
अनंत राधिका मर्चेंट आज शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इससे पहले राधिका को डांडिया खेलता देखा गया है। वो इस दौरान लहंगे में बेहद ही खूबसूरत लगी हैं। उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें उनका लुक देखते ही बना है।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज रात 9.30 बजे होगी। बारात दोपहर को 3 बजे जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचेगी।
मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी की शादी में खूब पैसे खर्च कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में 3 से 4 हजार करोड़ खर्च होने की उम्मीद है। यहां पढ़ें पूरी खबर
अंबानी परिवार अनंत और राधिका की शादी के मौके पर भंडारा भी करवा रहे हैं जिसमें हर रोज हजारों लोगों को भोजन कराया जा रहा है। भंडारे में वेज पुलाव से लेकर ढोकला, पूरी सब्जी समेत कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजन और मिठाईयां परोसी जा रही हैं।
एचएसबीसी समूह के चेयरमैन मार्क टकर, अरामको के सीईओ अमीन नासर, मॉर्गन स्टेनली के एमडी माइकल ग्रिम्स, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, मुबाडाला के एमडी खलदून अल मुबारक, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन जे ली, लॉकहीड मार्टिन के सीईओ जेम्स टैक्लेट, बीपी के सीईओ मरे औचिनक्लोस, टेमासेक के सीईओ दिलहान पिल्ले, और एरिक्सन के सीईओ बोरजे एकहोम भी अंबानी के घर होने वाली इस ग्रैंड वेडिंग का हिस्सा बनने वाले हैं।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, ब्रिटिश पोडकास्टर जे शेट्टी, पूर्व स्वीडिश प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट, पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन और फीफा के अध्यक्ष जियाननी इन्फेंटिनो शामिल होने वाले हैं।
बोरिस जॉनसन भी इस शादी में शामिल होने वाले हैं और इसके लिए मुंबई पहुंच चुके हैं।
अंबानी परिवार की ये शादी यादगार रहने वाली है। इसके लिए की गई सजावट को देख आप भी हैरान रह जाएंगे। देखें वीडियो
अनंत राधिका की शादी के लिए यूके के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर भी मुंबई पहुंच चुके हैं।
अंबानी परिवार में शादी अटेंड करने के लिए बहन संग किम कार्दशियन भी मुंबई पहुंच चुकी हैं।
