अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में थे। दोनों 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे हैं। इनका वेडिंग फंक्शन तीन दिनों तक चला था। इसमें देश-विदेश से बड़े सेलेब्स पहुंचे थे। मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे की शादी बड़ी ही शान के साथ किया है। जहां मेहमानों के रिटर्न गिफ्ट की खूब सुर्खियां रहीं कि मुकेश ने 2 करोड़ की घड़ी गिफ्ट की है। वहीं, अब रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि अनंत और राधिका को काफी महंगे और लग्जरी तोहफे मिले हैं। इसमें घर, गाड़ी, विला, प्राइवेट जेट से हेलिकॉप्टर तक शामिल है। इन सबके बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अनंत को 13 करोड़ की अल्ट्रा लग्जरी SUV भी गिफ्ट में मिली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को उनकी शादी में DARTZ गिफ्ट में मिली है। ये काफी लग्जीरियस एसयूवी है। इसकी कीमत 1.6 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। वहीं, अगर भारतीय करेंसी में इसकी कीमत की बात की जाए तो ये करीब 13.39 करोड़ रुपए की है। इसके अलावा भी अनंत और राधिका को प्राइवेट जेट और हेलिकॉप्टर तोहफे में मिला है।

खबरों की मानें तो ‘Amazon’ के पूर्व अध्यक्ष और CEO जेफ बेजोस ने न्यूली वेड कपल को 11.50 करोड़ रुपए की ‘बुगाटी’ कार गिफ्ट की है। अमेरिकी अभिनेता और प्रोफेशनल रेसलर जॉन सीना ने उन्हें 3 करोड़ रुपए की ‘लेम्बोर्गिनी’ कार तोहफे में दी है। वहीं बताया जा रहा है कि ‘Facebook’ के CEO मार्क जुकरबर्ग ने उन्हें 300 करोड़ रुपए की कीमत का प्राइवेट जेट भेजा है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि सुंदर पिचाई ने उन्हें 100 करोड़ रुपए का हेलीकॉप्टर गिफ्ट किया है।

बॉलीवुड से भी मिले हैं कीमती तोहफे

इतना ही नहीं, अनंत और राधिका मर्चेंट को बॉलीवुड सेलेब्स की ओर से भी कीमती और महंगे तोहफे मिले हैं। इस लिस्ट में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने कपल को 9 करोड़ रुपए की ‘मर्सिडीज’ कार गिफ्ट की है। वहीं बताया जा रहा है कि सलमान खान ने 15 करोड़ की स्पोर्ट्स बाइक दी है। जबकि, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 20 करोड़ रुपए की कस्टमाइज़्ड ‘रोल्स रॉयस’ कार तोहफे में दी है। इसके साथ ही बाकी सेलेब्स की बात करें तो इसमें शाहरुख (फ्रांस में 40 करोड़ का अपार्टमेंट), अक्षय कुमार (60 लाख का सोने का पेन), कियारा आडवाणी (25 लाख की हाथ से बनी शॉल), कटरीना कैफ-विक्की कौशल (19 लाख की सोने की चेन) जैसे स्टार्स के महंगे तोहफे भी शामिल हैं।