Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेट अनंत अंबानी (Anant Ambani) जल्द ही दूल्हा बनने वाले हैं। उनके घर पर शहनाई बजने वाले हैं। उनके घर शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी बीच अनंत की शादी का कार्ड भी वायरल हो रहा है। इसमें जानकारी शेयर की गई है उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स जामनगर से शुरू होंगे। अनंत, राधिका मर्चेंट के साथ फेरे लेने वाले हैं। इनकी वेडिंग का कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग कार्ड के मुताबिक, शादी की थीम जंगल पर आधारित है। इस कार्ड पर अनंत और राधिका के नाम का पहला अक्षर लिखा हुआ है। साथ ही इसमें दोनों के परिवार का नाम भी मेंशन किया गया है। इस कार्ड में कपल के प्री वेंडिग फंक्शन की डेट भी लिखी गई है। कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से शुरू हो जाएंगे, जो 3 मार्च तक चलेंगे। उनके वेडिंग फंक्शन्स गुजरात के जामनगर में होंगे। शादी भी वो यहीं करने वाले हैं। इस कार्ड के साथ अंबानी परिवार ने गेस्ट्स को अपने हाथों से लिखा हुआ कार्ड भी भेजा है।

आपको बता दें कि गुजरात के जामनगर में मुकेश अंबानी का होमटाउन है। ऐसे में अंबानी परिवार अपने होमटाउन में ही बेटे के शादी करने वाला है। इसके लिए पूरा परिवार एक्साइटेड हैं। फिलहाल, कार्ड में अनंत और राधिका की शादी की तारीख नहीं लिखी हुई है तो अभी उनकी शादी की तारीख का इंतजार करना होगा।

पिछले साल कपल ने की थी सगाई

गौरतलब है कि अनंत और राधिका ने पिछले साल सगाई की थी। इसके बाद से ही फैंस को दोनों की शादी का इंतजार था। हालांकि, वेडिंग कार्ड सामने आने के बाद फैंस का ये इंतजार भी खत्म हो गया है। उनकी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और इनकी शादी की चर्चा जोरों पर हो रही है।