Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Card Fake News: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेट अनंत अंबानी (Anant Ambani) का बीते दिन ही एक वेडिंग कार्ड वायरल हुआ था, जिसके सामने आने के बाद उनकी शादी की चर्चा ने जोर पकड़ लिया था। वेडिंग कार्ड में जानकारी शेयर की गई थी कि अनंत की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन उनके होमटाउन जामनगर में किए जाएंगे। इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। ऐसे में इसे लेकर खबर सामने आ रही है कि ये फेक है। जी हां, अंबानी परिवार के करीबी ने इस दावे को खारिज किया है। साथ ही वायरल वेडिंग कार्ड को फेक बताया है।

अंबानी परिवार से जुड़े एक सूत्र ने दैनिक भास्कर से खास बात की है और इस दौरान कहा कि शादी को लेकर जो भी खबरें हैं और प्री-वेडिंग सेरेमनी होने की खबरों में थोड़ी बहुत सच्चाई हो सकती है। हालांकि, वेडिंग को लेकर ये भी कहा कि अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है। सूत्र के हवाले से बताया जा रहा है कि जामनगर में कुछ चीजें तय होने की बात चल रही है लेकिन, कुछ तय नहीं है। ऐसे में सूत्र ने कहा कि लोग उन्हीं बातों को लेकर अफवाह फैला रहे हैं और अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

जंगल थीम पर बनाया गया कार्ड

अब अगर अनंत अंबानी के वायरल शादी कार्ड के बारे में बात की जाए तो इसे जंगल थीम पर बनाया गया था। कार्ड में जंगल की डिटेलिंग भी देखने के लिए मिली थी। इस वायरल कार्ड में लिखा गया था कि श्रीमती कोकिलाबेन अंबानी और धीरूभाई अंबानी, श्रीमती पूर्णिमाबेन और रविंद्रभाई दलाल के आशीर्वाद से, हमें आपको अपने बेटे अनंत अंबानी और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी का न्योता देते हुए बेहद खुशी मिल रही है।

पिछले साल हुई थी राधिका मर्चेंट और अनंत की सगाई

मालूम हो कि अनंत और राधिका मर्चेंट की सगाई पिछले साल 2023 में हुई थी। इनकी सगाई में बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने भी शिरकत की थी। सगाई के बाद से ही फैंस कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अभी तक इनकी वेडिंग डेट फाइनल नहीं हुई है और वायरल वेडिंग कार्ड भी फेक निकला है। खैर, अब देखना होगा कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट कब शादी के बंधन में बंधते हैं।