अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी बहुत धूमधाम से हुई। लंबे समय तक शादी की रस्में और फंक्शन चलते रहे। दोनों ने 12 जुलाई को शादी की थी, जिसकी तमाम तस्वीरें सामने आ रही थी। अब कपल की हल्दी सेरेमनी का वीडियो सामने आया है, जिसमें अंबानी परिवार के साथ-साथ सेलेब्स मस्ती करते दिख रहे हैं। नीता अंबानी हो या मुकेश अंबानी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक, हल्दी पर सभी ने दिल खोलकर धमाल मचाया। हार्दिक पांड्या और रणवीर सिंह भी अंबानी परिवार के साथ हल्दी की होली खेलते दिखे।
वीडियो में अनंत, राधिका अपने चेहरे और आउटफिट पर हल्दी लगाकर जमकर डांस कर रहे हैं। अनंत अपने माता-पिता यानी नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के साथ हल्दी डालते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में रणवीर सिंह हमेशा की तरह 440 वाट के करंट के साथ एनर्जेटिक डांस करते दिख रहे हैं। एक और शख्स जो इस फंक्शन में सबसे ज्यादा मस्ती करता दिखा, वो थे हार्दिक पांड्या।
रणवीर पूरे जोश के साथ ढोल बजाते नजर आए और क्रिकेटर हार्दिक पंड्या भी उनके साथ शामिल हो गए। भाई आकाश और अनंत को एक-दूसरे के सिर पर हल्दी से भरा मग फेंकते देखा गया। मुकेश अंबानी भी इस मस्ती में शामिल हो गए और उन्होंने रणवीर के सिर पर हल्दी का कटोरा पलट दिया।
इससे पहले, रणवीर, हार्दिक और अनन्या पांडे का अंबानी की पार्टी में मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें राहुल वैद्य लाइव परफॉर्म कर रहे थे। राहुल ने ईटाइम्स के साथ साझा करते हुए कहा कि यह इवेंट उनके लिए बहुत खास था क्योंकि उन्हें रणवीर और हार्दिक के साथ डांस और गाने का मौका मिला। राहुल ने यह भी कहा कि रणवीर और हार्दिक की मौजूदगी ने इवेंट की रौनक बढ़ा दी थी।
इससे पहले, राहुल ने अपने सोशल मीडिया पर इस फंक्शन का एक वीडियो शेयर किया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “जब रणवीर बाबा ने सिंधी गाना गाया और मूड सेट किया। आकाश अंबानी भाई सबसे प्यारे होस्ट और इंसान हैं, आपने मेरी शादी के बाद हल्दी लगाई।”