फिल्म निर्देशक आनंद एल राय का कहना है कि शाहरुख खान अभिनीत उनकी आगामी फिल्म में उम्मीद से अधिक वक्त लग रहा है। आनंद से जब उनकी आगामी फिल्म ‘हैपी भाग जाएगी’ के ट्रेलर लांच के मौके पर उनकी अगली परियोजना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “इंतजार करें। मैं काम कर रहा हूं। मैं मेहनती हूं और अब भी बहुत काम कर रहा हूं।”
ऐसी खबरें भी हैं कि शाहरुख, इम्तियाज अली के साथ एक अन्य फिल्म कर रहे हैं, जबकि आनंद की फिल्म के लिए कैटरीना को चुन लिया गया है। उन्होंने कहा, “मैं अभी कहानी पर काम कर रहा हूं। यह एक प्रेम कहानी है। यह मेरे लिए एक निर्देशक के तौर पर बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है। यह मेरी कल्पना से थोड़ा अधिक वक्त ले रही है।” बता दें कि हाल ही में आनंद एल राय की फिल्म हैप्पी भाग जाएगी का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस ट्रेलर में फिल्म की एक शानदार झलक देखने को मिली। फिल्म में कॉकटेल फेम डायना पेंटी, अभय देओल, जिमी शेरगिल, अली फजल मुख्य भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर के पहले सीन में जिमी सनी देओल के फेमस गाने ‘यारा ओ यारा’ पर डांस करते दिख रहे हैं। यह उनकी शादी का एक सीन है जिसमें वो खुद स्टेज पर खड़े डांस करते दिख रहे हैं। फिल्म में पाकिस्तान और हिंदुस्तान का प्लॉट भी है। कुल मिलाकर यह फिल्म एक टोटल मसाला फिल्म होने वाली है। लंबे अरसे बाद डायना को देखना लोगों के लिए एक फ्रेश एक्सीरियंस होगा। अभय देओल ने भी कई दिनों बाद वापसी की है।