आंनद महिंद्रा का ट्विटर पर चल रहा कैप्शन कॉम्पटीशन एक अलग ही क्रिएटिविटी लेवल पर पहुंच गया है। उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें डीटीएच की छतरी पर एक बंदर बड़े आराम से बैठ हुआ है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ऐसे समय में, मैं अपने अगले कैप्शन कॉम्पटीशन के लिए इस तस्वीर से बेहतर कुछ और नहीं सोच सकता। हमेशा की तरह, हम दो विजेताओं की तलाश करेंगे एक हिंदी और एक अंग्रेज़ी में। इस बार भी विजेताओं को महिंद्रा के स्मॉल स्केल मॉडल गिफ्ट किए जाएंगे। समय कम है… सभी उत्तर आज दो बजे से पहले आ जाने चाहिए।’

उनके इस कैप्शन कॉम्पटीशन को लेकर लोग बहुत ही उत्साहित दिख रहे हैं और तस्वीर को अपना मजेदार कैप्शन दे रहें हैं। आईएएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला ने भी महिंद्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘साफ आया क्या? और घुमाऊं?’ एक दूसरे यूज़र रतन कुमार अग्रवाल ने लिखा, ‘ टीआरपी के अंधे खेल को बंद करो नहीं तो सर्जिकल स्ट्राइक होना फिक्स है।’ रामेंद्र राज के एक यूज़र ने तस्वीर को कैप्शन दिया, ‘ समाचार चैनलों में आभासी बंदरों को उछल कूद करते देखने से अच्छा है कि आप वास्तविक बंदरों को फ्री में देखें।’

 

जितेन्द्र कुमार के ट्विटर यूज़र ने व्यंग की शैली में लिखा, ‘ हमारे देश में ना इकॉनमी ना जॉब ना महिला सुरक्षा लेकिन इस मंदी में भी हम तो मंकी का सर्कस दिखाएंगे।’ एक यूज़र लिखते हैं, ‘ प्रेरणा.. पीछे सहारा देने वाला मजबूत हो और हमें गिरने ना दे तो एक दिन इंसान उपर उठ ही जाता है फिर दुनिया को ही नहीं, एक दिन खुद को भी अपने ऊपर आश्चर्य होता है।’ सुमन आनंद नाम से एक यूज़र ने लिखा, ‘ गांधी जी का चौथा बंदर सत्याग्रह करते हुए: आज से फेक न्यूज़ नहीं चलने दूंगा!’

प्रशांत राज नाम के यूज़र ने लिखा, ‘बस देखने वालों की नजर में अंतर है, वरना जानवर आज के इंसान से बेहतर है।’ पिंकू शुक्ला नाम के यूज़र लिखते हैं, ‘ आज अपुन डीटीएच का टीआरपी नाप डालेगा बाप,..!’

 

यूजर अरुण ने लिखा, ‘ समाज में न्यूज़ और टीवी प्रोग्राम की नेगेटिविटी और अश्लीलता से परेशान होकर समाज को सुधारने का बेड़ा उठाते हुए कलयुग के हनुमान जी डीटीएच पर विराजे। न रहेगी कनेक्शन, न बिगड़ेगा समाज।’ आपको बता दें कि आंनद महिंद्रा अक्सर अपने सोशल अकाउंट पर हल्के फुल्के अंदाज वाली रोचक तस्वीरें डालकर कैप्शन कॉम्पटीशन करवाते हैं। सर्वश्रेष्ठ दो कैप्शन को चुना जाता है जो हिन्दी और अंग्रेजी की होती हैं। विजेता को महिंद्रा की स्केल मॉडल दी जाती है।