साउथ हो या फिर बॉलीवुड, कास्टिंग काउच का मामला सिनेमा जगत का काफी पुराना मुद्दा रहा है। इस पर कई एक्ट्रेस बड़े खुलासे कर चुकी हैं। बहुत से ऐसे न्यू कमर्स आते हैं, जिन्हें इसका सामना करना पड़ता है। कई इसका सामना करके आगे बढ़ जाते हैं तो कई इंडस्ट्री की छोड़ जाते हैं। इसी बीच अब साउथ और बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) ने कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा किया है और खुद से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है जब वो शूटिंग सेट पर ही शोषण का शिकार हुई थीं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने उन लोगों का नाम लेने से मना कर दिया मगर उन्होंने कहा कि वो सभी पावरफुल लोग हैं।

दरअसल, अमायरा दस्तूर ने हाल ही में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की, जहां उन्होंने खुद से जुड़े कई बड़े खुलासे किए। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना साउथ और बॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में किया है। वो उन लोगों का नाम में हिम्मत नहीं दिखा पाईं। क्योंकि उनका मानना है कि वो लोग काफी पावरफुल हैं। इसमें मेल और फीमेल दोनों ने ही उन्हें असहज महसूस करवाने की कोशिश की।

Photo- Amyra Dastur Instagram

अमायरा दस्तूर ने बताई वो घटना

अमायरा दस्तूर ने इंटरव्यू के दौरान खुद से जुड़ी एक घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि ‘वो एक बार एक गाने की शूटिंग कर रही थीं। इस दौरान एक शख्स उनसे बुरी तरह से चिपक गया और उनके कान में फुसफुसाते हुए कहा कि बहुत खुश था कि उसने उनके साथ काम किया। जब अमायरा उससे दूर हुईं और बात करने से मना कर दिया तो उसने सारा माहौल ही बदल दिया। उसने उनके अनुभव को बुरा बना दिया।’

18 घंटे काम के लिए कहा जाता था- अमायरा

इसके अलावा एक्ट्रेस कहती हैं कि उनके डायरेक्टर ने भी उन्हें खूब परेशान किया है। उन्हें लगातार सेट पर जल्दी बुलाया जाता था। उन्हें शॉट के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था। उनसे दिन में 18 घंटे शूटिंग के लिए कहा जाता था, जिसकी वजह से वो महज 4 घंटे ही सो पाती थीं। वो अगर 5 घंटे सो जाएं तो खुद को लकी मानती थीं।

इग्नोर करने पर मांगनी पड़ी माफी

अमायरा दस्तूर ये भी बताती हैं कि एक बार उन्हें एक्टर से माफी भी मांगनी पड़ी थी। वो बताती हैं कि ‘एक बार तो निर्माता ने उनसे एक्टर से माफी भी मांगने के लिए कहा था। क्योंकि वो उसे इग्नोर करती थीं।’ अमायरा ये भी कहती हैं कि ‘शूटिंग के दौरान निर्देशक अक्सर उन पर चिल्लाता था।’