‘एक दीवाना था’ और ‘सिंह इज ब्लिंग’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। अब एक बार फिर से वो अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक के साथ सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फोटो में देख सकते हैं कि एड ने उन्हें स्विट्जरलैंड की वादियों में प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दिया। इसकी जानकारी एमी ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करके दी है।

सोशल मीडिया पर सामने आई एमी जैक्सन की फोटोज में देखा जा सकता है कि बॉयफ्रेंड एड वेस्टविक उन्हें स्विजरलैंड के पहाड़ों पर प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार के साथ पर्दे पर रोमांस कर चुकीं एक्ट्रेस ने तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ ही लिखा, ‘Hell Yes’। इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। फैंस ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी भी एमी को सगाई के लिए ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

लिव इन में रहीं, बिना शादी के बनीं मां फिर हुआ ब्रेकअप

आपको बता दें कि एमी जैक्सन बॉयफ्रेंड एड को डेट करने से पहले जॉर्ज पानायियोटौ के साथ रिलेशनशिप में थीं। जॉर्ज ने एमी को जनवरी, 2019 में प्रपोज किया था। इसके बाद एक्स कपल लिव इन में रहने लगा था और उस दौरान एक्ट्रेस बिना शादी के ही एक बच्चे की मां बन गई थीं, जो सितंबर, 2019 में पैदा हुआ था। हालांकि, कपल कुछ समय के बाद ही अलग हो गया था और एमी ने शादी भी नहीं की थी।

2022 में शुरू हुई थी प्यार की कहानी

इसके बाद एमी जैक्सन की जिंदगी में एड वेस्टविक की एंट्री हुई। 2022 में दोनों ने एक-दूसरे के डेट करना शुरू कर दिया था। एमी और एड को लेकर कहा जाता है कि दोनों शुरू से ही अपने रिश्ते को आगे तक ले जाना चाहते थे। ऐसे में अब कपल की सगाई हो चुकी है और एड ने एमी को प्रपोज भी कर दिया है। एक्ट्रेस ने हां कह दिया है। अगर एड वेस्टविक के बारे में बात की जाए तो वो भी कई इंग्लिश फिल्मों में काम कर चुके हैं। वो ‘गॉसिप गर्ल’, ‘व्हाइट गोल्ड’ और ‘रोमियो और जूलियट’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। एड एक्टर होने के साथ-साथ म्यूजिशियन भी हैं।

एमी जैक्सन का वर्कफ्रंट

बहरहाल, अगर एमी जैक्सन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस फिल्म ‘क्रैक’ में नजर आने वाली हैं। इसमें वो विद्युत जामवाल, नोरा फतेही और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। गौरतलब है कि एमी ने प्रतीक बब्बर के अपोजिट ‘एक दीवाना था’ से 2012 में बॉलवुड में करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ साउथ में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने ‘येवाडू’, ‘थेरी’, ‘आई’ और ‘रोबोट 2.0’ जैसी मूवीज में काम किया है।