बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने अपनी आने वाली तमिल फिल्म 2.0 के मार-धाड़ वाले दृश्यों की तैयारी के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली का फिटनेस मंत्र अपनाया। एमी ने कहा कि उन्हें मार-धाड़ वाले दृश्यों की शूटिंग करने में काफी आनंद आया और आशा है कि इस तैयारी से उन्हें फिल्म में और भी बेहतर रूप से काम करने में मदद मिलेगी।

Alos Read: Great Grand Masti की हीरोइन उर्वशी रौतेला Photoshoot के दौरान हुईं वार्डरोब मॉलफंक्‍शन की शिकार देखें Photos

उन्होंने कहा, मैं हमेशा से ही नई चीजें करने की कोशिश करती हूं। मुझे मार-धाड़ वाले दृश्यों की शूटिंग में काफी आनंद आया और आशा है कि इन सभी तैयारियों से मुझे आगे फिल्म में ऐसे दृश्य करने में मदद मिलेगी।

एंजेलिना की प्रशंसक एमी ने उनके खान-पान के तौर तरीकों को अपनाया है। इसके साथ ही वह शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए हॉलीवुड अभिनेत्री के पदचिन्हों पर चल रही हैं।

Also read: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पोते से की सैफ अली की बेटी सारा ने सगाई, वायरल हुई Promise Ring

सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म 2.0 में अक्षय कुमार और सुधांशु पांडे भी हैं। अगले साल रिलीज होने वाली इस फिल्म में जहां एक ओर रजनीकांत को वैज्ञानिक के किरदार में देखा जाएगा, वहीं अक्षय खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। एमी अक्टूबर 2015 में आई ‘सिंह इज ब्लिंग’ में भी अक्षय कुमार के साथ नजर आईं थी।