बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह 70-80 दशक की बेहतरीन अदाकारा मानी जाती हैं। अपनी खूबसूरती और अपने अभिनय के दम पर अमृता सिंह ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया। एक दौर में अभिनेत्री का नाम सिर्फ बेहतरीन फिल्मों के लिए ही नहीं बल्कि लव अफेयर्स को लेकर भी खूब चर्चा में रहा।सैफ अली खान से शादी करने से पहले अमृता सिंह सीरियस रिलेशन में रही थीं। यहां तक कि बात शादी तक पहुंच गई थी। हम बात कर रहे हैं विनोद खन्ना और अमृता सिंह के रिश्ते की। रवि शास्त्री से ब्रेकअप के बाद अमृता विनोद खन्ना के प्यार में पड़ गईं थीं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

ऐसे हुई प्यार की शुरुआत: साल 1989 में फिल्म ‘बंटवारा’ के सेट पर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ था। सेट पर अमृता, विनोद के साथ टाइम बिताने का कोई भी मौका नहीं गंवाती थीं। इसके बाद आए दिन विनोद-अमृता की लिंकअप की खबरें सुर्खियां बनने लगीं। फिर अमृता सिंह ने विनोद के साथ लगातार दो और फिल्में ‘धर्मसंकट’ और ‘सीआईडी’ में काम किया था।

अमृता सिंह की मां को नहीं पसंद था रिश्ता: अमृता, विनोद खन्ना के साथ काम कर रही थीं। साथ ही उनके अफेयर की चर्चा हर तरफ हो रही थी। ऐसे में यह बात अमृता सिंह की मां रुखसाना सुल्ताना को भी पता चली और इस रिश्ते को लेकर आपत्ति जताई। दरअसल, विनोद खन्ना अमृता सिंह से उम्र में 12 साल बड़े थे और पहले से शादीशुदा भी थे। यह बात उनकी मां को सही नहीं लगी। यही कारण था कि अमृता को उनकी मां ने रिश्ता खत्म करने की सलाह दी थी। अमृता सिंह से रिश्ता टूटने के बाद विनोद खन्ना ओशो के आश्रम में अमेरिका चले गए थे।

सैफ से हुई मुलाकात: सैफ अली खान और अमृता सिंह पहली बार राहुल रवैल की फिल्म ‘बेखुदी’ की शूटिंग के दौरान मिले थे, जिससे सैफ डेब्यू करने जा रहे थे। चूंकि राहुल और अमृता के बीच अच्छी दोस्ती थी, इसलिए उन्होंने अमृता को सैफ के साथ एक फोटोशूट करने के लिए कहा। अमृता का मिलनसार अंदाज देखकर सैफ उन्हें अपना दिल दे बैठे।

साल 1991 में अमृता सिंह ने अपने से उम्र में 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी कर ली थी। हालांकि साल 2004 में दोनों अलग हो गए। सैफ और अमृता के दो बच्चे, सारा अली खान और इब्राहिम हैं।