भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों जल्द ही अलग होने वाले हैं। हालांकि इन अफवाहों पर अभी तक कपल की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। दरअसल क्रिकेटर और बॉलीवुड एक्ट्रेस का साथ पुराना है।

आए दिन किसी ना किसी एक्टर का नाम किसी क्रिकेटर के साथ जुड़ता रहता है, जिसमें कुछ की लव स्टोरी पूरी होती हैं तो अधिकांश का प्रेम अधूरा ही रह जाता है। आज हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेटर और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कभी पूरी ना हो सकी।

हम बात कर रहे हैं रवि शास्त्री और अमृता सिंह की, जिसके मोहब्बत के किस्से किसी जमाने में टॉक ऑफ द टाउन बने हुए थे। दोनों की शादी की खबरें भी सुनने में आई थीं, लेकिन एक शर्त के कारण दोनों की राहें जुदा अलग हो गईं। 

कैसे हुई प्यार की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रवि शास्त्री और अमृता सिंह की पहली मुलाकात एक मैगजीन के पेज कवर के फोटो शूट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हो गया और दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आने लगे। वहीं अमृता भी रवि के मैच के दौरान स्टेडियम में उन्हें चीयर करती नजर आती थीं। कुछ समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। रवि और अमृता शादी करने वाले थे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उनका रिश्ता टूट गया। 

इस वजह से टूट गया रिश्ता

कहा जाता है कि रवि शास्त्री ने शादी के नाम पर अमृता के साथ एक शर्त रख दी थी। जिसकी वजह से उनका रिश्ता टूट गया था। रवि चाहते थे कि शादी के बाद अमृता फिल्मों में काम करना छोड़ दें। वो अपनी मैरिड लाइफ पर ध्यान दें और घर संभाले। लेकिन अमृता को ये शर्त मंजूर नहीं थी। दोनों ने इस पर काफी बात की मगर इसका कोई हल नहीं निकला और अमृता ने अपने करियर को प्रॉयौरिटी देते हुए ये रिश्ता तोड़ दिया।