फिल्म स्टार अमृता राव ने रविवार को 7 साल लंबे अफेयर के बाद आरजे अनमोल से शादी कर ली। इस बात की पुष्टि खुद अनमोल ने अपने फेसबुक अकाउंट से की गई पोस्ट में की है। अनमोल पेशे से एक रेडियो जॉकी और एकंर है। अमृता अपनी इस शादी की खबर को प्राइवेट रखना चाहती थीं। मालूम हो कि अमृता ने कभी अपने अफेयर की चर्चा नहीं की है। हाल ही में आरजे अनमोल ने अपने फेसबुक अकाउंट से अमृता के साथ फोटो अपलोड की है। जिसमें उन्होंने लिखा है, “एक इंटरव्यू जो 7 साल पहले शुरू हुआ था, अभी जारी है… बस आज ज्यादा मजबूत हो गया है। JUST MARRIED!
मुझे और अमृता को आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है।”

Read Also: सलमान खान के साथ पहली बार नजर आने के बाद सामने आईं एक्स हसबैंड के साथ लूलिया वंतुर की Photos

गौरतलब है आजकल अमृता टीवी शो ‘मेरी आवाज ही पहचान है’ में नजर आ रही हैं। फिल्म ‘इश्क-विश्क’ से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अमृता को बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म ‘सत्याग्रह’ में देखा गया था।

Read Also: सहेली की एडवाइज ले गई पॉर्न इंडस्‍ट्री, बॉलीवुड में आज भी हैं अकेली, जानें सनी लियोनी के 25 FACTS

Read Also:  स्कूल तक नहीं गईं कैटरीना, ड्रॉप आउट है सलमान तो अर्जुन कपूर 12वीं फेल, जानें कितने पढ़े हैं बिग बी और अन्य सितारे