Amrita Rao Wedding Low Budget: बी-टाउन में अगर किसी कपल की शादी होती है तो वो अक्सर अपने वेडिंग बजट को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। अक्सर सुनने में आता है कि वो अपनी वेडिंग में करोड़ों खर्च करते हैं और डेस्टिनेशन वेडिंग को चुनते हैं। ऐसे में ‘विवाह’ की पूनम यानी कि अमृता राव (Amrita Rao) तो आपको याद होंगी। उनकी शादी का बजट काफी कम था, जो आपकी सोच से भी परे है। एक्ट्रेस ने साल 2016 में आरजे अनमोल संग सात फेरे लिए थे। अब 7 साल के बाद उन्होंने वेडिंग को लेकर खुलासा किया है। आइए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा…?

यूं तो फिल्मों के साथ-साथ अमृता राव अपनी पर्सनल लाइफ (Amrita Rao Personal Life) को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। फिल्म ‘विवाह’ (Vivah) में शाहिद कपूर के साथ काम करते हुए वो एक्टर के काफी नजदीक आ गई थीं। दोनों एक्टर्स की रिलेशनशिप की खबरें खूब रही। लेकिन, अंत में एक्ट्रेस ने आरजे अनमोल से गुपचुप शादी (Amrita Rao Secret Marriage) रचा ली थी। बताया जाता है कि शाहिद से उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था। आमतौर पर सेलेब्स अपनी शादियों में खूब खर्च करते हैं, लेकिन अमृता ने महज 11 लोगों की मौजूदगी में शादी कर ली थी। वो भी कम बजट में।

3 हजार की साड़ी पहन दुल्हन बनी थीं अमृता

अमृता राव की शादी को 7 साल हो गए हैं लेकिन, अब वो एक बार फिर से अपने वेडिंग बजट (Amrita Rao Wedding Budget) को लेकर चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने बहुत ही सिंपल तरीके से गुपचुप शादी रचाई थी। उनके वेडिंग फंक्शन में जहां 11 लोग शामिल हुए थे वहीं, इसका बजट कुल डेढ़ लाख ही था। इस बजट में पूरी शादी हो गई थी। इतना ही नहीं ‘मैं हूं ना’ एक्ट्रेस अपनी शादी में महज 3 हजार की साड़ी पहनकर दुल्हन बन गई थीं। वो इस सेरेमनी में किसी डिजाइनर के आउटफिट नहीं पहनना चाहती थीं। मामला अभी यहीं नहीं खत्म हुआ।

जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी शादी में सजने के लिए जूलरी पर लाखों खर्च कर देती हैं। वहीं, अमृता राव ने आर्टिफिशियल जूलरी पहनकर अनमोल संग फेरे लिए थे। अमृता और अनमोल ने पुणे के कटराज में स्थित इस्कॉन टैंपल में शादी की थी। एक्ट्रेस ने अपनी शादी से जुड़ी जानकारी हालिया रिलीज किताब में दी है।

इस शादी से कपल का है एक बेटा भी

अमृता राव और अरजे अनमोल की शादी इंडस्ट्री की सफल शादियों में से एक है। इनकी शादी को 7 साल का वक्त हो गया है और दोनों एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है। कपल का एक बेटा भी है।