‘विवाह’ फिल्म की पूनम यानी अमृता राव आज 42 साल की हो चुकी हैं। लेकिन उनकी खूबसूरती जरा भी कम नहीं हुई है। अमृता और उनके पति आरजे अनमोल एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। दोनों का एक बेटा है। अमृता और अनमोल अपना एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं, जिसमें वह लोगों से उनके जीवन और करियर को लेकर सवाल करते हैं। लेकिन अपने एक इंटरव्यू में अमृता ने कुछ मजेदार बताया था।
साल 2021 में जूम को दिए एक इंटरव्यू में अमृता राव के साथ रेपिड फायर खेला गया था। जिसमें उन्होंने मजेदार जवाब दिए थे। जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड में वह किसे बिना शर्ट के किसे देखना चाहती हैं। इसपर एक्ट्रेस ने फटाक से जवाब देते हुए कादर खान का नाम लिया। उनसे दोबारा पूछा गया लेकिन अमृता सही जवाब देने के मूड में ही नहीं थीं, उन्होंने मस्ती में दूसरा नाम राजपाल यादव का लिया।”
आपको बता दें कि अमृत राव एक फिल्म में टॉमबॉय तो दूसरी में सीधी साधी लड़की के किरदार में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस का करियर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा है। एक बार उनके हाथ से ऋतिक रोशन के साथ काम करने का मौका निकल गया था। इस बात का जिक्र खुद एक्ट्रेस ने एक बार किया था। उन्होंने बताया था कि ‘क्रिश’ में ऋतिक के साथ काम करने का ऑफर उनके हाथ से कैसे गया था।
दोनों का एक साथ फोटोशूट भी किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें वह फिल्म नहीं मिली। इसका कारण था ऋतिक के सामने वह बच्ची लग रही थीं। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अमृता ने बताया था कि ऋतिक के सामने वह काफी छोटी लग रही थीं, इसलिए उन्हें फिल्म में न लेकर प्रियंका चोपड़ा को रखा गया।
सलमान खान की ‘वॉन्टेड’ भी निकली थी हाथ से
अमृता ने बताया था कि उन्हें सलमान वांटेड (2009) में रोल ऑफर हुआ था। लेकिन एक्ट्रेस के मैनेजर के कारण ऐसा नहीं हो सका। इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया था। उन्होंने कहा था,” मैं हैदराबाद में महेश बाबू के साथ एक तेलुगू फिल्म की शूटिंग कर रही थी। मैं शूट से आई और होटल लॉबी में मुझे एक प्रोडक्शन का आदमी मिला। जो मिस्टर बोनी के काफी करीब था। उसने कहा,”हाय अमृता, कैसी हैं आप। अगर हमारी तारीख अलग न होती तो आप सलमान के साथ वॉन्टेड की शूटिंग कर रही होतीं। ये सुनकर मैं हैरान होकर उसकी तरफ देखने लगी। मैंने कहा मुझे वॉन्टेड के लिए कब अप्रोच किया गया। मैंने कन्फ्यूज होकर पूछा।”
एक्ट्रेस ने बताया कैसे वह टूट गई थीं। उन्हें कभी बताया ही नहीं गया था कि उनको ये फिल्म ऑफर हुई थी। अगर उन्हें पता होता तो वह कभी इसे हाथ से जाने न देतीं।