Amrita Rao Birthday: अमृता राव बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं। अब भले ही वह इंडस्ट्री से दूर हो, लेकिन उनकी की हुई मूवीज को लोग आज भी लोग बड़े ही प्यार से देखते हैं और पसंद करते हैं। एक्ट्रेस ने साल 2002 में आई मूवी ‘अब के बरस’ से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद वह उसी साल ‘भगत सिंह’ में भी दिखाई दी, लेकिन उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली। फिर साल 2003 में वह शाहिद कपूर के साथ ‘इश्क विश्क’ में नजर आईं और उनकी यह मूवी हिट हो गई।
एक्टर के साथ उनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया। फिर अमृता राव ने ‘मैं हूं ना’, ‘मस्ती’, ‘दीवार’ समेत कई फिल्मों में काम किया। इनमें से कुछ चली, तो कुछ फ्लॉप हो गई। वहीं, जब-जब शाहिद कपूर और अमृता राव की जोड़ी एक साथ बड़े पर्दे पर दिखाई दी, तो लोगों ने उसे काफी पसंद किया। फिर चाहें वह ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’, ‘विवाह’ मूवी है। आज 7 जून को एक्ट्रेस अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं, उनकी मूवी विवाह से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा।
अमृता को आने लगे थे विदेशों से रिश्ते
साल 2006 में आई फिल्म ‘विवाह’ में अमृता राव ने ‘पूनम’ का किरदार निभाया था। वहीं, शाहिद ‘प्रेम’ के रोल में दिखाई दिए। ये रोमांटिक ड्रामा मूवी लोगों को खूब पसंद आई और ये हिट हो गई। आज भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म की कई रील्स देखने को मिल जाती हैं, जिसमें पूनम बनी अमृता अपने साधारण से अंदाज में सभी का दिल जीत लेती हैं। उनकी सादगी और भोलापन दर्शकों के दिल में उतर गया।
इस मूवी में उनके इस किरदार से लोग इतना इम्प्रेस हो गए कि असल लाइफ में उनके लिए रिश्तों की लाइन लग गई। कनाडा से लेकर अमेरिका तक से उनके लिए शादी के प्रपोजल आए। अमृता के पास लड़के अपनी मां और घर की तस्वीरें भेजते थे। ये किस्सा खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया था। अमृता ने राजश्री प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर दिए एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने कहा, “जब विवाह रिलीज हुई, तो मुझे शादी के ऑफर मिलने लगे थे। उस समय स्मार्ट फोन नहीं होते थे, इसलिए ज्यादातर खत कनाडा और अमेरिका के लोगों से मिलते थे।”
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “वे लड़के मुझे अपने घर, मां और कारों की तस्वीरें भेजा करते थे। तब मुझे इन बातों पर हंसी आती थी, लेकिन अब मैं जब पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे उस किरदार की ताकत का एहसास होता है, जिसकी वजह से लड़के मुझसे बस शादी करना चाहते थे। ये अनुभव कमाल का था।”
20 साल की उम्र में एकता कपूर ने बनाया था अपना पहला सीरियल, आज टीवी से ओटीटी तक पर करती हैं राज
