Amrapali Dubey, Pawan Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अपने अलग अंदाज और शानदार गानों से धमाल मचाने वाले पवन सिंह फैंस के लिए नया सॉन्ग लेकर आए हैं। पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का नया भोजपुरी सॉन्ग ए शोना (A Shona) कुछ ही समय पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस सॉन्ग ने अपने रिलीज के साथ ही यूट्यूब (YouTube) पर तहलका मचा दिया है।
पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की फिल्म शेर सिंह के इस गाने को 24 घंटे के अंदर ही 17 लाख 44 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैंस में इसको लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। इस गाने में आम्रपाली और पवन सिंह रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। यूट्यूब पर इस गाने को जी म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज किया गया है। इस गाने को पवन सिंह ने गाया है वहीं प्रियंका सिंह अंतरा और आम्रपाली दुबे ने इसे आवाज दी है।
इस गाने के बोल सुमित चंद्रवंशी ने लिखे हैं और संगीत छोटे बाबा ने दिया है। बता दें कि भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ भोजपुरी गानों का भी क्रेज काफी बढ़ गया है। यूट्यूब पर भोजपुरी गानों को न सिर्फ काफी सर्च किया जा रहा है बल्कि शादी समारोह हर जगह लोग इन गानों पर डांस करते हुए नजर आ जाते हैं। पवन सिंह भोजपुरी के कुछ दिग्गज गायकों में से एक हैं वहीं आम्रपाली दुबे ने भी भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना काफी नाम कमाया है।
बता दें कि इस पूरे गाने में 33 साल की आम्रपाली बला की खूबसूरत लगने के साथ ही बेहद बोल्ड भी नजर आ रही हैं। अपनी बोल्डनेस के कारण ही आम्रपाली भोजपुरी इंडस्ट्री में छा चुकी हैं और इंडस्ट्री में तहलका मचाए हुए हैं। आज आम्रपाली की गिनती भोजपुरी के टॉप एक्ट्रेस में होती है। फिल्मों के अलावा आम्रपाली ने सात फेरे, रहना है तेरी पलकों की छाव में, मायका, मेरा नाम करेगी रौशन जैसे कई धारावाहिकों में भी काम किया है।