इस वक्त भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह रिएलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आ रहे हैं। मगर शो शुरू होने से कुछ दिन पहले ही वो लखनऊ में हुए एक कार्यक्रम में हुई एक घटना को लेकर चर्चा में आ गए थे। उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को टच करते दिख रहे थे। उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने अंजलि को गलत तरीके से छुआ, हालांकि पवन सिंह ने बताया था कि अंजलि की कमर पर कुछ लगा था जिसे वो हटा रहे थे। अब इस मामले में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का रिएक्शन सामने आया है।

आम्रपाली दुबे ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंजलि को तुरंत उत्तर प्रदेश पुलिस में शिकायत करनी चाहिए थी। उन्होंने ये भी कहा कि उन्होंने पवन सिंह से बात की थी और उन्होंने स्वीकार किया कि ये एक बड़ी गलती थी। सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में आम्रपाली दुबे ने कहा,एक महिला होने के नाते, मैं खुद को अपमानित महसूस कर रही थी। किसी भी महिला को इससे नहीं गुजरना चाहिए। पवन सिंह ने बाद में माफी मांगी और मेरा मन किया कि उन्हें फोन करके पूछूं कि क्या हुआ, लेकिन फिर मुझे लगा कि ऐसा नहीं करना चाहिए। मेरा मन किया कि अंजलि को फोन करके बताऊं कि तुम्हें अच्छे लोगों के साथ काम करना चाहिए और किसी एक व्यक्ति के काम से इंडस्ट्री में सबको नहीं आंकना चाहिए।” आम्रपाली ने कहा कि उन्होंने अंजलि को फोन नहीं किया क्योंकि उनके पास उनका नंबर नहीं था।

उन्होंने आगे कहा कि अंजलि को यूपी पुलिस में शिकायत करनी चाहिए थी। “ये लखनऊ में हुआ। क्या आप यूपी पुलिस को जानते हैं? वो किसी को भी सजा दे सकती है। हमने यूपी पुलिस को कार्रवाई करते देखा है। आपको वहीं शिकायत कर देनी चाहिए थी।” आम्रपाली ने कहा कि अगर पवन का इरादा उनकी कमर से काला धब्बा हटाने का था, जैसा कि उसने बाद में दावा किया था, तो उसे अंजलि के स्टाफ को बताना चाहिए था। या अगर वो खुद ऐसा करने वाला था, तो उसे अंजलि की इजाजत लेनी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे लगता है वो मर गया’, सैफ अली खान से पहले कुणाल खेमु के घर में घुसा था चोर, सोहा ने सुनाया किस्सा

आम्रपाली ने कहा, “मैं मान सकती हूं कि उसके इरादे बुरे नहीं थे। लेकिन बाद में आप ये दावा नहीं कर सकते कि आपको उस महिला की मर्जी के बिना उसे छूने से पहले उससे पूछना होगा,”उन्होंने कहा और आगे बताया कि पवन के ‘राइज एंड फॉल’ में जाने से पहले उन्होंने उससे बात की थी। उन्होंने कहा,’मैंने शो में जाने से पहले उन्हें फोन किया था। मैंने उनसे कहा था कि किसी के साथ स्टेज शेयर करने से पहले, आपको उसके साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करना चाहिए।” उन्होंने तंज कसते हुए पवन सिंह से ऐसा कहा था। जिसके बाद पवन सिंह ने माना कि उनसे बड़ी गलती हुई थी, उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था।///

यह भी पढ़ें: OTT Release This Week: ‘सैयारा’ से ‘कुली’ तक, इस हफ्ते घर बैठे देखें ये बेहतरीन फिल्में, ओटीटी पर हो रहीं स्ट्रीम