राजेश खन्ना इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार बने। इसके कुछ समय बाद बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन ने कदम रखा। दोनों ने साथ में दो फिल्मों में काम भी किया। फिल्म आनंद और नमक हराम ये दोनों फिल्में उस वक्त की सुपरहिट फिल्में रहीं। अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना को लोगों ने साथ में फिल्मों में देखना खूब पसंद किया। लेकिन इन दो फिल्मों के बाद अमिताभ और राजेश को फिर साथ में किसी फिल्म में नहीं देखा गया। खबरें थीं कि राजेश खन्ना और अमिताभ एक दूसरे के साथ काम करने के लिए तैयार नहीं होते हैं।
ऐसी ही एक फिल्म थी जिसको लेकर खबरें आई थीं कि राजेश खन्ना और अमिताभ उस फिल्म में काम करने वाले थे। लेकिन राजेश खन्ना ने उस फिल्म से अमिताभ बच्चन का पत्ता साफ करवा दिया था। राजेश खन्ना ने इस खबर पर रिएक्ट किया था और बताया था कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया बल्कि अमिताभ ने उनके साथ ऐसा करने की कोशिश की थी।
फिल्ममेकर विजय आनंद 1982 में एक फिल्म बना रहे थे। फिल्म का नाम था राजपूत। इसमें उन्होंने राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना को कास्ट किया था। तब खबर सामने आई थी कि इस फिल्म में पहले अमिताभ बच्चन भी थे लेकिन राजेश खन्ना ने उन्हें निकलवा दिया था। राजेश खन्ना से इस कदर दुखी हो गई थीं डिंपल कपाड़िया, ले लिया था बड़ा फैसला; इधर, मौत को गले लगाने का सोच रहे थे काका
इस पर राजेश खन्ना ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने कभी भी अमिताभ बच्चन को लेकर किसी फिल्म मेकर से ऐसा करने को नहीं कहा। उन्होंने उल्टा बताया था कि जब अमिताभ को इस फिल्म में रोल ऑफर हुआ था तो उन्होंने विजय आनंद से कहा था कि राजेश खन्ना को इस फिल्म से निकाल दो और राजेश वाला रोल विनोद खन्ना को दे दो। लेकिन विजय आनंद इस बात के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हुए। ‘उस वक्त विजय आनंदम मुझसे इस फिल्म को लेकर वादा कर चुके थे।’ ऐसे में अमिताभ वाला रोल विनोद खन्ना को मिला और अमिताभ फिल्म से बाहर हो गए।
राजेश खन्ना ने तब इस बात को भी साफ किया था कि अमिताभ से उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं है। अगर ऐसा होता तो मैं उनकी फिल्म ‘देश प्रेमी’ के मुहूर्त पर नहीं जाता, उनकी फिल्म ‘शक्ति’ के प्रीमियर पर भी न जाता। अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़ तेजी से आगे बढ़ रहे थे विनोद खन्ना, तभी राह से भटक गए एक्टर! महेश भट्ट थे वजह?