अमिताभ बच्चन के करियर की सुपरहिट ब्लॉकबस्टर हिट मूवी ‘जंजीर’ लीगल ट्रबल में फंस गई है। फिल्म में अमिताभ बच्चन इंस्पेक्टर विजय बने नजर आए थे। वहीं अब इस फिल्म को लेकर मामला मुंबई क्राइम ब्रांच के पास जा पहुंचा है। फिल्म के कॉपीराइट इशू को लेकर मामले ने तूल पकड़ा है। ऐसे में इस केस में अब मुंबई क्राइम ब्रांच इन्वॉल्व हो गई है।
1973 में रिलीज हुई इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने बनाया था। ऐसे में प्रकाश मेहरा के बेटे पुनीत प्रकाश मेहरा ने मुंबई के जुहू पुलिस थाने में इस फिल्म को लेकर कॉपीराइट इशू का मामला दर्ज कराया है। अपनी शिकायत में पुनीत ने कहा है कि इस फिल्म के राइट्स मेहरा फैमिली के पास हैं। लेकिन इसे एक चैनल ने बिना इजाजत के चलाया। बॉक्स सिनेमा चैनल ने फिल्म Zanjeer को 12 मार्च 2020 को अपने चैनल में चलाया था।
इसके प्रसारण को नोटिस किया गया और इसके बाद पुनीत प्रकाश मेहरा ने 7 अक्टूबर 2020 को केस दर्ज कराया था। मामले में शिकायत की गई कि प्रकाश मेहरा के फर्जी सिग्नेचर कर 1998 में इस फिल्म के राइट्स, प्रिट्स को बेचा जा रहा था। खबरों के मुताबिक मामले में एक्शन लेते हुए मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने बॉक्स सिनेमा चैनल के ऑफिस में जाकर छापेमारी की। इसस दौरान सर्वर और कंपनी के खास डॉक्यूमेंट्स भी जब्त कर लिए गए।
क्राइम एक्शन ड्रामा जंजीर को सलीम जावेद की जोड़ी ने लिखा था। फिल्म के ज्यादातर हिस्से को सलीम खान ने लिखा था, वहीं इस स्क्रिप्ट में जावेद अख्तर उन्हें असिस्ट कर रहे थे। फिल्म को डायरेक्ट और प्रोड्यूस प्रकाश मेहरा ने किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, प्राण, अजीत खान और बिंदू भी थीं। अमिताभ की ये फिल्म एक अमेरिकन फिल्म पर बेस्ड थी जिसका नाम था-Death Rides a Horse. जो कि 1967 में आई थी।