अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 80वां जन्मदिन मनाया। बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ पिछले करीब 50 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। तमाम सुपरहिट फिल्में देने और अपने दमदार अभिनय के दम पर बिग बी ने इंडस्ट्री में खाास शोहरत हासिल की है। अभिनेता के फैन उन्हें भगवान का दर्जा देते हैं।
अमिताभ को जन्मदिन पर तमाम हस्तियों ने बधाई दी है। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल थे। कई हस्तियों ने बिग बी को बधाई देते हुए उनसे जुड़े किस्से भी शेयर किए हैं। एक्टर ईशान खट्टर ने भी अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
ईशान खट्टर ने सुनाया पूरा किस्सा
‘धड़क’ मूवी के अभिनेता ईशान खट्टर ने अपनी पोस्ट के माध्यम से खुलासा किया है कि कैसे अमिताभ बच्चन ने उन्हें स्कूल में दाखिले दिलाने में मदद की थी और उनकी वजह से ही ईशान को स्कूल में एडमिशन मिल पाया था। ईशान खट्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ”जन्मदिन मुबारक अमित जी..आपने स्कूल में एडमिशन के लिए मेरी मदद की थी।”
”हालांकि तब मुझे ये नहीं पता था कि पूरी लाइफ के लिए आप से सीख मिल रही है। सिनेमा के एक स्टूडेंट होने के नाते मैं हमेशा आपकी तरफ देखता हूं। आपको आगे बढ़ते हुए देखने से बड़ी कोई प्रेरणा नहीं है। मेरी मां ने हमेशा मुझसे कहा कि चुप्पी में बड़ी शक्ति होती है। ये मैं आपमें देखता हूं। आप जो कुछ भी हैं और जो कुछ आपने दिया है उसके लिए धन्यवाद। मैं हमेशा आपका फैन रहूंगा।”
खुद प्रिंसिपल से मिलने पहुंच गए थे अमिताभ
ईशान ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा कि बहुत कम लोग जानते हैं कि अमिताभ का मेरे उपर बड़ा एहसान है, तब मैंने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था। उस वक्त मेरी मां (एक्ट्रेस नीलिमा अजीम) अमिताभ के साथ काम कर रही थीं। मैं जिस स्कूल में दाखिला लेना चाह रहा था, उसमें मुश्किल आ रही थी। जब अमिताभ को इसकी जानकारी हुई तो वो खुद स्कूल पहुंच गए और प्रिंसिपल से मिले। इसके बाद ही मुझे एडमिशन मिल पाया था। हालांकि मुझे भी इसकी जानकारी बहुत बाद में हुई।
