सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। एक्टर की उम्र 80 साल हो गई है, लेकिन वह आज भी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। एक्टर अपनी फिल्मों के अलावा अपनी हाइट को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर अभिनेता का उनका हाइट की वजह से मजाक उड़ाया जाता था। लोग उन्हें ऊंट कह कर बुलाते थे। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्य से की है। अमिताभ बच्चन की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। उनके फैंस इस पर कमेंट कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने शेयर की तस्वीर

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर एक्टर की दूसरी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ (Reshma Aur Shera) के सेट की है। जिसकी शूटिंग जैसलमेर में हुई थी। एक्टर ने जो तस्वीर शेयर की है वह एक ब्लैक एंड वाइट है फोटो हैं और एक्टर ऊंट पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘साल 1969 में जब मैं फिल्मों में आया तो सभी लोग मुझे ऊंट कहते थे। तो मैंने सोचा कि मैं इसे सही ठहराऊंगा और एक ऊंट पर चढ़ गया। यह तस्वीर मेरी दूसरी फिल्म ‘रेशमा और शेरा’ की है। जगह है पोचीना जो कि जैसलमेर से मीलों दूर रेगिस्तान में है। जहां फिल्म की शूटिंग चल रही थी। अब सौभाग्य से लोग मुझे ये नहीं बुलाते क्योंकि यह टाइटल कई अन्य लोगों ने ले लिया है।’ इस पोस्ट के साथ एक्टर ने फनी इमोजी भी शेयर की है।

अभिनेता के पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक्टर के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सत्यम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘श्रीमान उन लोगो ने सही नाम ही दिया था अपको क्योंकि ऊंट बिना रुके बिना थके रेगिस्तान की ऊंचाइयों को हासिल करता है और आपने बॉलीवुड की ऊंचाई हासिल की।’

एक यूजर ने लिखा कि ‘मेरे अंकल युसूफ यानी दिलीप कुमार के फैन थे। इसीलिए वह आपके बारे में बताने के लिए यही वर्ड इस्तेमाल करते थे, जिसके कारण मैं उनसे लड़ता था। वह भी क्या दिन थे।’ वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात तो उन्हें आखिरी बार ऊंचाई में देखआ गया था। अब एक्टर जल्द ही ‘गणपत’, ‘प्रोजेक्ट के’ और ‘बटरफ्लाई’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।