साल 1991 में आई फिल्म ‘हम’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, गोविंदा, अनुपम खेर और कादर खान समेत कई स्टार्स नजर आए थे। फिल्म की कहानी के साथ-साथ लोगों ने इसके गानों को भी काफी पसंद किया था। अब हाल ही में कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने एक इंटरव्यू में इसके फेमस गाने ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।
कोरियोग्राफर ने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन समेत सभी निर्माता शुरुआत में इस बात को लेकर चिंतित थे कि गाने का हुक स्टेप स्क्रीन पर अश्लील लग सकता है। वहीं, बिग बी की वाइफ और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन ने यह गाना देखने के बाद इस पर कैसे रिएक्ट किया था।
कोरियोग्राफर ने शेयर किया किस्सा
यूट्यूब चैनल फ्राइडे टॉकीज पर बात करते हुए चिन्नी ने बताया, “यह गाना मुझे अमिताभ बच्चन ने अपनी वैनिटी वैन में सुनाया था। उन दिनों सिर्फ दो वैनिटी वैन हुआ करती थीं… एक अमिताभ बच्चन की और दूसरी मनमोहन देसाई की। उनके पास एक डिस्क और एक स्पीकर था और उन्होंने मुझे यह गाना सुनाया। 1989-90 के उस दौर में भी वह अपने साथ हाई-टेक स्पीकर रखते थे।”
कोरियोग्राफर ने आगे बताया कि फिल्म के निर्देशक मुकुल आनंद उस समय इसके हुक स्टेप को लेकर झिझक रहे थे, लेकिन चिन्नी ने इसे रखने पर जोर दिया। कोरियोग्राफर ने कहा, “मुझे रात के 12 बजे मेरे असिस्टेंट का फोन आया। मेरे दोनों असिस्टेंट ने अमिताभ बच्चन को हुक स्टेप दिखाने से मना कर दिया और मुझे ही दिखाने को कहा। उन्होंने मुझसे कहा कि हम उन्हें नहीं दिखा सकते। हम डरे हुए हैं।'”
अमिताभ बच्चन ने कही थी ये बात
फिर उन्होंने उस पल का जिक्र किया जब उन्होंने पहली बार मेगास्टार के लिए यह स्टेप किया था। चिन्नी ने बताया, “मैंने अपने डांसर्स के साथ उनके सामने पूरे गाने पर डांस किया। अमित जी ने मुझे देखा और डायरेक्टर से कहा कि उन्हें रिहर्सल के लिए तीन महीने चाहिए और शूटिंग टालने को कहा।”
चिन्नी ने आगे कहा, “हुक स्टेप करते समय उन्होंने मुझसे कहा कि तुम 5 फीट के आदमी हो और यह तुम पर अच्छा लग रहा है, लेकिन मैं 6 फीट से ज्यादा लंबा हूं और यह मुझ पर अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन मैंने उनसे हुक स्टेप करने की विनती की।”
जया बच्चन का था ऐसा रिएक्शन
चिन्नी ने आगे बताया कि कैसे बाद में इस गाने को एडिट करके एक थिएटर में जया बच्चन और युवा अभिषेक बच्चन को भी दिखाया गया। स्क्रीनिंग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “वहां हर कोई मौजूद था और 6 मिनट के गाने के दौरान एकदम सन्नाटा छा गया, लेकिन गाना खत्म होने के बाद थिएटर में जोरदार शोर मच गया। अमिताभ बच्चन के इतिहास में ऐसा गाना कभी शूट नहीं हुआ। जया जी ने मुझसे कहा कि यह बहुत शानदार लग रहा है।”
