अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में 56 साल हो चुके हैं। उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। अमिताभ बच्चन की छवि एक सज्जन पुरुष वाली है, ना वो शराब पीते और ना ही सिगरेट। मगर हमेशा से ऐसा नहीं था, एक समय ऐसा था जब वो जमकर शराब पिया करते थे, सिगरेट पीते थे और मांस खाया करते थे। इसका खुलासा खुद अमिताभ बच्चन ने किया था।

एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने ये भी बताया था कि कैसे उन्होंने इन आदतों को एकदम छोड़ दिया। केवल अमिताभ ही नहीं उनकी मां तेजी बच्चन और पत्नी जया बच्चन भी मीट खाया करती थीं।

अमिताभ ने कहा था, “मैं स्मोक नहीं करता, पीता नहीं और मीट नहीं खाता। इसका धर्म से कुछ लेना देना नहीं है, सब स्वाद की बात है। मेरे परिवार में मेरे पिता शाकाहारी है और मेरी मां नहीं हैं। ऐसे ही जया खाती हैं और मैं नहीं खाता। मैं मीट खाया करता था, बल्कि मैं शराब और सिगरेट भी पीता था, लेकिन अब सब छोड़ दिया है। कलकत्ता में मैंने एक दिन में 200 सिगरेट पी थी, हां ये सच है 200, लेकिन फिर मुंबई आने के बाद मैंने छोड़ दी थी। मैं शराब भी पिया करता था और कुछ भी पी लेता था। हमें जो हाथ लग जाता था वो पी लेते थे लेकिन कुछ साल पहले मैंने तय किया कि मुझे इसकी जरूरत नहीं। मेरी आदतों से मुझे कोई परेशानी नहीं होती, अगर मैं विदेश मं शूट नहीं कर रहा हूं। वहां शाकाहारी खाना खोजना कठिन है।”

बहुत गुस्सैल हुआ करते थे अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने अपने शांत स्वभाव को लेकर बात की और बताया कि एक समय में उन्हें बहुत गुस्सा आता था। “मुझे नहीं लगता कि मैं खुद एक हिंसक व्यक्ति हूं। न ही मैं अक्सर अपना आपा खोता हूं। बेशक, कॉलेज के दिनों में मैं कुछ झगड़ों में पड़ गया, लेकिन बस इतना ही।”

बता दें कि अमिताभ बच्चन एक पार्टी एनिमल थे और उनकी इस आदत के बारे में ‘सत्ते पे सत्ता’ में बिग बी के साथ काम कर चुके सचिन पिलगांवकर ने खुलासा किया था। रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में सचिन ने इसके बारे में बात की और बताया कि रातभर अमिताभ पार्टी करते थे और जया बच्चन उन्हें ढूंढती थीं।

अमिताभ बच्चन की पार्टी वाली बात को बताते हुए सचिन ने कहा, “हमारा समय बहुत बढ़िया था, हम बेस्ट फ्रेंड नहीं थे, बच्चन साहब थोड़ी दूरी बनाए रखते हैं, ये उनका स्वभाव है, उनके लिए मन में कुछ खटास नहीं है। किसी को इस तरह का भी होना चाहिए, जिससे कोई उनका दोस्त न बन पाए।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…