Amitabh Bachchan Operation Sindoor: पहलगाम में पर्यटकों पर 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय सेना ने मंगलवार देर रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक की। जैसे ही यह खबर सामने आई उसके बाद से पूरे देश में उत्साह और चर्चा का माहौल है। अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर समेत कई बॉलीवुड स्टार्स ने इंडियन आर्मी की तारीफ की, लेकिन अब इस बीच महानायक अमिताभ बच्चन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

दरअसल, बिग बी की तरफ से इस मुद्दे पर कोई रिएक्शन नहीं आया है और उन्होंने जो एक ट्वीट किया वो भी ब्लैंक है। ऐसे में कुछ यूजर्स अमिताभ बच्चन से नाराज हो गए हैं और अब सोशल मीडिया पर ही सदी के महानायक से जवाब मांग रहे हैं।

‘देश को माफी मांगनी चाहिए’, शीजान खान ने दिखाए सबूत, विराट कोहली पर उंगली उठाने वालों को दिया मुंह तोड़ जवाब 

ट्रोल हुए अभिनेता अमिताभ बच्चन

7 मई को कई बॉलीवुड स्टार्स ने सोशल मीडिया पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पोस्ट किया और इंडियन आर्मी की तारीफ की। हालांकि, बिग बी ने मंगलवार देर रात 1 बजे अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने सिर्फ टी 5371- लिखा। इसके बाद उन्होंने फिर बुधवार रात 1:35 पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने T 5372- लिखा। इन दोनों ही ट्वीट में न तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का कोई जिक्र था और न ही बिग बी ने कुछ और मैसेज लिखा। यही बात यूजर्स को रास नहीं आई।

ऐसे में उन्होंने दिग्गज अभिनेता को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “प्लीज एक्सप्लेन”। दूसरे यूजर ने लिखा, “कब तक चलेगी ये मूक ड्रिल।” तीसरे यूजर ने लिखा, “सर ऑपरेशन सिंदूर ही लिख दीजिए।” बता दें कि कुछ लोगों ने तो इसे रेखा से भी जोड़ दिया।

पहलगाम हमले पर भी नहीं किया था रिएक्ट

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने इससे पहले पहलगाम हमले के समय भी ऐसे ही रहस्यमयी पोस्ट किए थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ पोस्ट नंबर लिखा था। उस समय भी उनकी इस चुप्पी को देखकर यूजर्स ने सोशल मीडिया पर एक्टर के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया था।

‘मासूमों के खून का हिसाब…’ शोएब इब्राहिम ने Operation Sindoor के बाद किया रिएक्ट, बोले- तभी इंसाफ…