सदी की महानायक कहे जाने वाले एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बेहतरीन एक्टर तो हैं ही साथ ही वो एक शानदार सिंगर भी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई गाने गाए हैं, जो कि हिट रहे हैं। इसी में से उनका एक गाना काफी पॉपुलर रहा है, जो आज भी बज जाए तो कमाल ही हो जाता है। पुराने दिन ताजा हो जाते हैं। बिग बी के यादगार गानों में से एक उनकी फिल्म ‘लावारिश’ (1981) का रहा था, जिसके बोल ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम’ है। ये उनका सदाबहार गाना है। ऐसे में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जया बच्चन के साथ इस गाने पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं।

80 के दशक में रिलीज हुई फिल्म ‘लावारिश’ (1981) अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों में से एक रही है। इसमें उनका गाना ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ को फिल्माया गया था। फिल्म में बिग बी की परफॉर्मेंस ने फैंस का दिल जीत लिया था। ऐसे में आज भी जब वो इस गाने पर परफॉर्म करते दिखते हैं तो ये फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता है। इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें जया बच्चन के साथ इस गाने पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। एक लाइव स्टेज शो के दौरान अमिताभ बच्चन पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे थे।

जब जया बच्चन को बिग बी ने गोद में उठा लिया

इस लाइव स्टेज शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘लावारिश’ का गाना ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ को गाया था। उनके साथ जया बच्चन भी स्टेज शेयर करते दिखी थीं। 90 के दशक के इस प्रोग्राम में अमिताभ बच्चन को ब्लैक सूट-बूट में देखा गया था। स्टेज पर वो पत्नी के सामने गा रहे थे ‘जिसकी बीवी छोटी उसका भी बड़ा नाम है, गोद में उठा लो बच्चे का क्या काम है…।’ वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर लाइव शो में जया बच्चन को गोद में उठाकर गाना गा रहे होते हैं। वहीं, जया भी उनके साथ इस परफॉर्मेंस को चिल करती हुई नजर आती हैं। खास बात ये है कि जब अमिताभ उन्हें गोद में उठाकर गाना गा रहे होते हैं तो वो माइक पकड़े नजर आती हैं। पूर्व एक्ट्रेस का ये अंदाज देखकर हर कोई हैरान है। अमिताभ के मस्ती भरे वीडियो को लहरें के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

शॉक्ड लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। एक ने तो उनकी तुलना रणवीर सिंह से कर दी। एक यूजर ने लिखा, ‘वो अपने समय के रणवीर सिंह थे।’ दूसरे ने जया बच्चन को लेकर लिखा, ‘वो पहले कितनी स्वीट थीं और अब…।’ तीसरे ने दावा करते हुए लिखा, ‘आज के टाइम में अमिताभ बच्चन को इस हरकत के लिए थप्पड़ पड़ जाता।’ इसके साथ ही एक अन्य ने उन्हें चैलेंज देते हुए लिखा, ‘अगर हिम्मत है तो आज के समय इस गाने को फिर से जया बच्चन के सामने गाकर दिखाओ।’ इसी के साथ ही एक ने बिग बी की गायिकी की तारीफ की और लिखा, ‘ताल पर गजब पकड़ है।’ इसी तरह से लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

‘मैं अफॉर्ड नहीं कर पाता’, अनुराग कश्यप के पास नहीं थे बेटी की शादी के पैसे, इस साउथ एक्टर ने की थी मदद | South Adda