अब जल्द ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हॉलीवुड के मशहूर जेम्स बॉन्ड के स्टायलिश अंदाज में नजर आएंगे। बॉन्ड के स्टायलिश लुक में जब बिग बी नजर आएंगे तो उनके इर्द-गिर्द हसीनाएं भी घूमेंगी।
जॉम्स बॉन्ड बनने की जानकारी बिग बी ने बीते दिन अपने ऑफिशियल ब्लॉग में बयां की। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि वह एक पत्रिका के लिए एक फोटो शूट करेंगे, जिसमें उनका इरादा मिस्टर बॉन्ड जैसा किरदार रचना है जो हसीनाओं के बीच घिरा होगा।
लिहाजा मेगास्टार के लिए इस तरह का किरदार निभाना ‘किसी भी परिस्थिति से कहीं ज्यादा अजीब है।’ बिग बी ने ब्लॉग में लिखा, ‘…लेकिन जो भी हो, हमें यह मानना चाहिए कि आमतौर पर किसी 74 वर्षीय को ऐसा मौका नहीं मिलता। इसलिए इस किरदार का मजा उठाते हैं।’
गौरतलब है कि अमिताभ बॉलीवुड में अपने समय के स्टार्स में से सबसे अधिक सक्रिय हैं। वह सिने जगत में अपने चार दशक के करियर में लगातार जैसे छोटे और बड़े पर्दे नजर आते रहते हैं।