हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को बेटी हुई है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अनुष्का और विराट की बेटी के बारे में एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है रैना,धवन,पुजारा,रहाणे,रोहित,अश्विन,जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बेटियां हैं। क्या कोहली की बेटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बनेगी ?’

इस फोटो को शेयर करते हुए बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा है,’और महेंद्र सिंह धोनी के भी बेटी है… क्या वो कप्तान बनेगी ?’ अमिताभ बच्चन के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

अरिंदम रॉय नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’आप क्रिकेट में भी भाई-भतीजावाद चाहते हैं ? यह खेल बॉलीवुड की तरह नहीं, यहां टैलेंट मायने रखता है।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ऐसा जरूरी थोड़ी है धोनी कैप्टन था तो उसकी बेटी भी कैप्टन हो। उदाहरण अपने घर से ले सकते हो।’ लोकेश परवानी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’आप क्या सोचते हैं बॉलीवुड की तरह क्रिकेट में भी भाई-भतीजावाद होगा। कृपया टैलेंट को आने दीजिए बॉलीवुड में जो आपको करना है कीजिए, क्रिकेट में समर्पण की जरूरत होती है।’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा है,’ऐसी मानसिकता का तो भारत विरोध कर रहा है,पहला है पितृसत्ता। क्यों बाप के जैसी खिलाड़ी बनेगी क्यों नहीं मां के जैसी अभिनेत्री! फिर क्या यह वंशवाद को बढ़ावा नहीं है!’ एक टि्वटर यूजर ने लिखा है,’अपने घर का देखो किसने एक्टिंग के झंडे गाड़ दिए हैं, बेटे ने या बेटी ने। क्रिकेटर्स को भाई-भतीजावाद का ज्ञान बाद में देना। इनका बस चले तो दुनिया की सारी नौकरियां बॉलीवुड को दे दें।’

अंशुमन कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा है,’आप क्या चाहते हैं सर ? बॉलीवुड की भांति यहां भी परिवारवाद चले। क्षमा कीजिएगा ये भारतीय क्रिकेट है बॉलीवुड नहीं। यहां मेरिट के आधार पर जगह मिलेगी फिर चाहे वो प्रधानमंत्री की ही बेटी क्यों ना हो। इन बातों को अभद्र नहीं समझियेगा,आप मेरे लिये सदैव आदर्श हैं। एक और ट्विटर यूजर ने लिखा है,’तो यहां भी भाई भतीजावाद, कब सुधरोगे दादाजी ? अगर इनके बच्चे भी अभिषेक के जैसे औसत क्रिकेट स्किल वाले हुए तो ? क्यों उन्हें बड़ा होकर अपनी पसंद का प्रोफेशन नहीं चुनने देते?’