बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने भारतीय रेलवे के सफर से जुड़ा एक किस्सा साझा करते हुए बताया है कि किस तरह वो एक बार स्टेशन पर अपने माता-पिता से बिछड़ गए थे और इसकी वजह से उनके माता-पिता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। बता दें, अमिताभ बच्चन ने रेलवे की सफाई और सुरक्षा को लेकर एक वीडियो बनाया है जिसमें उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा यह किस्सा साझा किया है।

बिग बी ने ‘एक सफर रेल के साथ’ नाम के इस वीडियो में बताया है, “बचपन से ही रेल से एक अलग लगाव रहा। दो साल का था मैं। जब मां बाबूजी के साथ पहली बार स्टेशन पर आया था। नानाजी को मिलकर हम स्टेशन पर पहुंचे। मां ने मेरा हाथ बाबूजी के हाथों में दिया और वो टिकट खरीदने चली गई। मेरा ध्यान स्टेशन पर आती ट्रेनों पर था। पटरी से गुजरती ट्रेनें मुझे लुभा रही थीं। न जाने कब बाबूजी का हाथ छुड़ाकर, सीढ़ियां चढ़कर ब्रिज पर जाकर खड़ा हो गया मैं।”

अमिताभ आगे बताते हैं, “यहां बाबूजी ने सोचा कि मैं मां के पास टिकट घर की तरफ चला गया हूं। इसलिए बाबूजी भी टिकट घर के पास गए और मां से मेरे बारे में पूछा। बाबूजी का सवाल सुनते ही वो घबरा गईं। वो दोनों पंद्रह मिनट तक मुझे ढूंढते रहे, तभी किसी ने उन्हें आकर कहा कि एक दो साल का बच्चा ब्रिज पर अकेले ही खड़ा है। दोनों ब्रिज की ओर दौड़ पड़ें। मैं नीचे आती जाती ट्रेनों को देखने में खोया हुआ था। मुझे वहां देखकर दोनों ने राहत की सांस ली”।

अमिताभ के अनुसार उन्हें ट्रेन से सफर करना पसंद था लेकिन अब उन्हें यह मौका नहीं मिलता। वह कहते हैं, “आज इतने सालों के बाद भी मुझे इन ट्रेनों को देखना उतना ही पसंद है जितना तब था। करियर की शुरुआती दौर में मैंने कई बार मुंबई की लोकल ट्रेनों में सफर किया है। हालांकि अब चाहकर भी रेल से सफर मुमकिन नहीं हो पाता। लेकिन हमारी फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार टेक्नीशियन रोजाना लोकल ट्रेन में सफ़र करते हैं और शायद यही वजह है कि हम अपनी शूटिंग समय पर कर पाते हैं”।

अमिताभ ने वीडियो में कहा है, “ये रेल संपत्ति हमारी है। याद रखिए हमें मिलकर इसे संभालना है। आपसे एक निवेदन है। देखिए सफर के दौरान ट्रेन में या रेल परिसर में गंदगी न फैलाए और यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करिए। तो चलिए मिलकर बढाते हैं हाथ। एक सफर रेलवे के साथ।”

बता दें कि इन दिनों अमिताभ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 10 में बिजी हैं। अगले महीने उनकी चर्चित फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ भी रिलीज होने वाली है। फिल्म दिवाली के समय 8 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।