Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी अपने इंट्रस्टिंग पोस्ट के जरिए फैंस के बीच बनाए रखते हैं। बिग बी काफी ट्रेंडी हैं ऐसे में वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड के हिसाब से चलना बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में बिग बी जीनत अमान के साथ बोट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, ये तस्वीर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘द ग्रेट गेंबलर’ के गाने ‘दो लफ्जों की है दिल की कहानी’ का शॉट है।
इसमें जीनत और अमिताभ एक बोट पर सवार होते हैं। उनके चारों तरफ पानी ही पानी होता है। अब मुंबई में हालात बारिश के चलते कुछ ऐसे हैं कि अमिताभ बच्चन को ये गाना याद आ गया। ऐसे में मजाक के तौर पर अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस फोटो को मीम की तरह शेयर कर दिया जिसमें फोटो पर लिखा था- ‘भैया गोरेगांव लेना..जलसा होते हुए।’
अमिताभ बच्चन इस मीम के जरिए लोगों को हंसाते दिखे। ऐसे में बिग बी के इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट करने लगे। कोई कहता- ‘सर आपने तो मेरा दिन बना दिया। अब कम प्रॉब्लम होगी।’ तो कोई हैरानी जताता दिखा- ‘सर आपने ही अपनी तस्वीर के साथ ये पोस्ट शेयर कर डाला।’
इसके अलावा स्टार्स और सेलेब्स भी अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर रिएक्ट करते दिखे। अनुष्का शर्मा ने अमिताभ बच्चन के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लाफिंग इमोजी के साथ रिएक्ट किया। तो वहीं डायना पेंटी ने भी ढेर सारे लाफिंग इमोजीस की बरसात कर दी। इसके अलावा दिव्या दत्ता ने लिखा- ‘आपकी बुद्धि गजब है।’ अमिताभ बच्चन इस तरह के ह्यूमर पोस्ट फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते ही रहते हैं।