अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए जलसा पहुंचे और बिग बी ने उनमें तोहफे बांटे। अमिताभ सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। उन्होंने अपने जन्मदिन के की पहली रात सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात लिखी। उनके इस पोस्ट की खूब चर्चा हो रही है।

अमिताभ ने 10 अक्टूबर को रात 2 बजकर 38 मिनट पर X पर लिखा, “दो साल लग गए बोलना सीखने में और 80 साल लग गए, चुप रहा जाए, सीखने में।” ये पंक्तियां उनके दिवंगत पिता हरिवंश राय बच्चन की हैं, जिन्हें अमिताभ ने पोस्ट किया है और उनके फैंस इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।

अमिताभ बच्चन अपने फैंस से हमेशा जुड़े रहते हैं। फिर चाहे आमने सामने उनसे मिलना हो या सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट करना। अमिताभ बच्चन हमेशा अपने फैंस से नंगे पैर मिलते हैं। उन्होंने एक बार इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसकी वजह बताई थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “वे मुझसे पूछते हैं… ‘कौन नंगे पैर फैन्स से मिलने जाता है?’ मैं उनसे कहता हूं ‘मैं जाता हूं… आप नंगे पैर मंदिर जाते हैं… रविवार को मेरे शुभचिंतक ही मेरे मंदिर हैं!!’ ‘तुम्हें इससे दिक्कत है!!!’।”

यह भी पढ़ें: ‘मदद के लिए चिल्ला रहा था’, बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर की वापसी, बयां किया डिप्रेशन का दर्द

अमिताभ बच्चन आखिरी बार नाग अश्विन की “कल्कि 2898 ईस्वी”, रजनीकांत के साथ “वेट्टायन” में नजर आए थे। खबर ये भी है कि वो रणबीर कपूर अभिनीत ‘रामायण’ में एक किरदार के लिए आवाज दे रहे हैं। इसकी पुष्टि अभी बाकी है। इसके साथ ही वो “कौन बनेगा करोड़पति 17” को भी होस्ट कर रहे हैं।