Tik Tok Dance Video: सोशल मीडिया के दौर में आपके अंदर टैलेंट है तो फेमस होना बहुत आसान हो गया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण रानू मंडल है जो कुछ दिनों पहले ही अपने सुरीली आवाजों की वजह से चर्चा में आई थी। इसी क्रम में एक टिक-टॉक (Tik-Tok) डांसर का वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है। इस वीडियो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्विटर हैंडल से “WOW” कैप्शन के साथ ट्विट किया है। जिसपर यूज़र्स खूब कॉमेंट कर रहे हैं।
Tik-Tok स्टार के डांस का बॉलीवुड बना फैन: बता दें कि जिस वीडियो को अमिताभ बच्चन ने ट्विट किया है वह टिक टॉक स्टार युवराज सिंह का है। इस वीडियो में युवराज डांस के बादशाह दिवंगत माइकल जैक्सन के कुछ डांस स्टेप करते दिखाई दे रहे है। फिलहाल यह टिक-टॉक स्टार सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इसके वीडियो को कई बॉलीवुड स्टार ने ट्विट कर तारीफ किया है।
Hindi News Live Updates 14 January 2020: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
wow … https://t.co/0g7nzv4M7x
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 12, 2020
अनुभव सिंहा ने किया रीट्वीट: बता दें कि शश नाम के एक ट्विटर यूजर ने युवराज का टिक-टॉक का एक वीडियो शेयर करते हुए रितिक रोशन और प्रभुदेवा को टैग किया है। साथ उसने कैप्शन में लिखा है कि प्लीज इसे अंत देखे और इसे फेमस करे। इस वीडियो को फिल्म निर्माता अनुभव सिंहा ने रीट्वीट कर रेमो डिसूजा को टैग किया है। उन्होंने साथ में रेमो से सवाल भी किया है कि इसे “देखा क्या?”
dekha kya @remodsouza https://t.co/sbVqLArf9e
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) January 12, 2020
इन बॉलीवुड सेलेब्स को आया पंसद: सिंहा के ट्विट का रिप्लाई करते हुए रेमो ने लिखा है कि, ‘भैया अगली फिल्म’। वहीं, अरशद वारसी ने इसे ब्रिलिएंट बताया। सुनील शेट्टी ने भी इस डांसर की तारीफ की है। रवीना टंडन को टिप रीमिक्स वाला डांस पसंद आया।