बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’को लेकर चर्चा में हैं। लोग अपने परिवार के साथ बैठकर इस मजेदार क्विज शो को देखना बहुत पसंद करते हैं। कई लोगों के लिए ये प्लेटफॉर्म उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित होता है, क्योंकि वह जीती प्राइज मनी से अपना भविष्य बदलने में कामयाब रहते हैं।
कई कंटेस्टेंट सिर्फ गेम खेलने शो में आते हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर लोगों का सपना बिग बी से भी मिलने का होता है। अभिनेता का मजाकिया अंदाज लोगों को बहुत पसंद आता है। अब हाल ही में अमिताभ ने एक ऐसी बात कही है कि जिसे सुनने के बाद उनके फैंस उनके और फैंन हो जाएंगे।
अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा ऐसा सवाल
शुक्रवार के एपिसोड में रजत शर्मा के जीतने के बाद कंटेस्टेंट शांभवी बंडल हॉटसीट पर विराजमान हुई। वह मुंबई थाने की रहने वाली हैं। और MNC कंपनी में कॉन्टेंट स्पेशलिस्ट हैं। शांभवी ने मेडिकल इंडस्ट्री में अपने काम के बारे में भी बताया। इस पर एक्टर ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि वायरस चुनकर लोगों पर हमला करता है। इस पर शांभली ने जवाब दिया कि सर मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि वायरस कुछ नहीं होता है। आप जब भी कहीं से घर में आएं तो खुद को सैनिटाइज करना जरूरी है। आप भी रोजाना तमाम लोगों से मिलते हैं। तो ऑडियंस में अगर कोई इनफेक्टेड है तो आप भी हो सकते हैं।
एक्टर ने कही दिल छू लेने वाली बात
शांभली की बात सुन कर अमिताभ ने कहा कि मैं आपको एक बात बताऊं। मैं खुद को किस्मतवाला समझूंगा अगर ऑडियंस से मिलने की वजह से मुझे बीमारी हो जाए। मैंने कभी भी इस बात का बुरा नहीं माना कि मैं अपने दर्शकों की वजह से बीमार हुआ या संक्रमित हुआ। मुझे उनसे मिलने का मौका मिलता है। मुझे उनसे हाथ मिलाने में कोई ऐतराज नहीं होता। वो सब ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन को KBC की शूटिंग के दौरान कोविड हो गया था। वह अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ काफी वक्त तक नानावटी अस्पताल में भर्ती रहे थे।