बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ ( Kaun Banega Crorepati) लंबे समय से होस्ट कर रहे हैं। इस शो का यह 14 वां सीजन चल रहा है। बिग बी के होस्टिंग वाला यह शो दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है। वह अक्सर अलग-अलग किस्से शेयर करते रहते हैं।
उनके अनसुने किस्से सुनने कर अक्सर सभी हैरान रह जाते हैं। अब शो के हालिया एपिसोड में भी बिग बी ने कुछ ऐसे ही राज खोलें। उन्होंने बताया है कि वह अपनी पत्नी, अभिनेत्री जया बच्चन से शादी के शुरूआती वर्षों में करवा चौथ मनाते थे।
अमिताभ बच्चन रखा करते थे करवाचौथ का व्रत
दरअसल मंगलवार यानी 8 नवंबर के एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने के बाद गुरुग्राम से आईं कंटेस्टेंट रुचि हॉटसीट पर विराजमान हुईं। रुची ने एक्टर से बातचीत के दौरान बताया कि उनके पति भी उनके लिए करवा चौथ का व्रत रखते हैं। अमिताभ बच्चन ने इस पर बताया कि ‘शुरू-शुरू में हम भी रखते थे, फिर छोड़ दिए।’ इस पर रुचि ने जवाब दिया कि ‘हर कोई कहता है कि शादी के शुरूआती सालों में हम ऐसा करते थे और बाद में छोड़ दिया। अगर हमारे साथ भी ऐसा होता है तो मुझे डर लगता है।’
बिग बी ने बताया कैसे मिला बच्चन सरनेम
एपिसोड में आगे अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट रुचि से उनका सरनेम पूछते हैं। इस पर रुचि ने जवाब दिया कि ‘मुझे लगता है कि हमारा नाम हमारी पहचान होना चाहिए, हमारा सरनेम नहीं। मैं बचपन से ही सिर्फ रुचि रही हूं।’ रुची के इस जवाब पर एक्टर को अपने बचपन का एक किस्सा याद आ गया। बिग बी ने बताया कि ‘मेरे पिता कभी भी जात-पात के चक्कर में नहीं पड़े थे।
एक्टर ने आगे बताया कि उनका सरनेम बच्चन असल में एक ‘कवि नाम’ था, या यूं कह लीजिए कि ‘पेन नेम’। लेकिन फिर मेरे एडमिशन के वक्त टीचर ने पूछा कि मेरा सरनेम क्या लिखा जाएगा?’तब ऑन द स्पॉट मेरे पिता जी ने मेरा सरनेम भी बच्चन रखने का फैसला कर लिया। एक्टर ने बताया कि इस तरह से मैं बच्चन बनने वाला अपनी पीढ़ी का पहला शख्स था। बता दें कि रुचि एपिसोड खत्म होने तक खेलती रहीं और अब वह अगले एपिसोड में भी नजर आएंगी।