मुंबई। बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने शाहिद कपूर अभिनीत ‘हैदर’ के लिए तारीफों के पुल बांधते हुए इसे विशेष फिल्म बताया है।

विशाल भारद्वाज निर्देशित ‘हैदर’ विलियम शेक्सपीयर के नाटक ‘हेमलेट’ का रूपांतरण है।

amitabh-haider-tariff

बच्चन ने ट्वीट किया, ‘‘हैदर: एक विशेष फिल्म……असाधारण प्रदर्शन…….उत्कृष्ट रूपांतरण….. । ’’

इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, तब्बू, इरफान खान और के के मेनन भी हैं। फिल्म कल रिलीज होगी।