बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने अभिनय के दम पर खूब नाम कमाया है। संपत्ति के मामले में भी वे पीछे नहीं हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई में एक नया घर खरीदा है, जिसकी कीमत 31 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अमिताभ की यह प्रॉपर्टी 5704 स्क्वायर फिट में फैली है जो अभी निर्माणाधीन है। बता दें कि अमिताभ बच्चन का परिवार फिलहाल मुंबई के जुहू स्थित विशाल बंगले ‘जलसा’ में रहता है।
इन बंगलों के मालिक हैं अमिताभ: जनक – अमिताभ का ऑफिस – वॉग मैगजीन के मुताबिक, अमिताभ के रिहायशी बंगले के करीब ही उनका ऑफिस जनक स्थित है। अमिताभ ने इस प्रॉपर्टी को साल 2004 में खरीदा था जिसकी प्रति स्क्वायर यार्ड की कीमत 50 करोड़ है।
वत्स- अमिताभ के पास जुहू में वत्स नाम से विशाल प्रॉपर्टी है। लेकिन अमिताभ का परिवार इसका इस्तेमाल नहीं करता बल्कि सिटीबैंक इंडिया को यह प्रॉपर्टी लीज पर दे दी गई है
प्रतीक्षा- वॉग इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के जुहू में स्थित प्रतीक्षा में अमिताभ बच्चन अपने माता पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के साथ रहा करते थे। अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी का भव्य समारोह भी इसी बंगले में हुआ था।
अमिताभ की कुल प्रॉपर्टी की बात करें तो साल 2018 में उनकी कुल प्रॉपर्टी 10.01 अरब यानी 1000 करोड़ से अधिक बताई गई थी। अमिताभ की पत्नी जया बच्चन ने साल 2018 में राज्यसभा के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से नामांकन दाखिल किया था, जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था। इसमें पति की संपत्ति का भी जिक्र था।
तब जया बच्चन सबसे अमीर सांसद बनी थीं। दोनों की अचल संपत्ति साल 2018 में 460 करोड़ बताई गई जो साल 2012 की संपत्ति (152 करोड़) के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा थी। यानी 6 सालों में अमिताभ की संपत्ति में दोगुना इजाफा हुआ था।
चुनावी हलफनामे में जया बच्चन ने बताया था कि उनके पास 12 गाड़ियां हैं जिनकी कीमत 13 करोड़ है। वहीं, अमिताभ के पास पोर्स, रेंज रोवर, मर्सिडीज, टाटा नैनो आदि गाड़ियां हैं। बच्चन परिवार के पास एक ट्रैक्टर भी है।
इसके अलावा अमिताभ के पास मुंबई के अलावा नोएडा, अहमदाबाद, गांधीनगर, पुणे और भोपाल में रिहायशी इमारत है। वहीं उनके पास एक ऐसा पेन भी है, जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है। विदेशों में संपत्ति के नाम पर अमिताभ के पास फ्रांस में 3,175 स्क्वायर मीटर का एक प्लॉट है।