महनायक अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान दोनों ही आपस में एक अच्छा बांड शेयर करते हैं। अमिताभ और शाहरुख दोनों एक साथ फिल्मों में काम भी कर चुके हैं और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अक्सर शाहरुख खान अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बने रहते हैं क्योंकि वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी के पहलुओं से लोगों को रूबरू कराते रहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने अपने और अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा साझा किया।
चाहे गलती हो या न हो माफी मांग लेनी चाहिए
दरअसल एआईबी पॉडकास्ट के साथ एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा शेयर किया था। जिसमें शाहरुख ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें लाइव जाना था। तो उसी समय उन्होंने अमिताभ से एक सवाल पूछा था कि आप लाइव जाने से पहले क्या करते हैं। शाहरुख का ये सवाल सुनकर अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर शाहरुख डर गए।
बता दें कि इस सवाल में अमिताभ बच्चन ने शाहरुख को 2 सलाह दी जिसमें उन्होंने कहा कि लाइव जाने से पहले मैं अपनी जिप चेक करता हूं और दूसरी सलाह में अमिताभ ने कहा कि जब भी आप गलत हों हाथ जोड़कर माफी मांग लेना। अगर कभी ऐसा हो कि आपने कोई गलती की ही नहीं है लेकिन फिर भी आप माफी मांग लेना।
इसके अलावा अमिताभ बच्चन शाहरुख को एक ओर सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि स्टारडम एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी के साथ आता है। इसलिए तुम हमेशा सही चीजों को करो नहीं तो लोग सबसे पहले तुम पर ही उंगली उठाएंगे। आगे शाहरुख ने कहा कि कि अमिताभ बच्चन की ये सलाह सुनकर वो इतना डर गए थे कि कभी स्टार नहीं बनना चाहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने अमिताभ बच्चन द्वारा बताई गयी सलाहों को अच्छे से समझा और हमेशा फॉलो भी किया।
वहीं बात अगर शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की जाए तो जल्द ही वह 3 फिल्मों में नजर आएंगे। जिसमें उनकी फिल्म ‘पठान’ , ‘जवान’ और ‘डंकी’ शामिल हैं।बता दें कि ये तीनों फिल्में अगले साल रिलीज होंगी।