अमिताभ बच्चन से पिछले दिनों MeToo और तनुश्री दत्ता से जुड़े सवाल पूछे गए थे। इन सवालों के जवाब पर अमिताभ बच्चन ने कहा था कि न तो वो तनुश्री हैं और न हीं नाना पाटेकर। ऐसे में बिग बी सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगे थे। वहीं अब अमिताभ बच्चन ने खास मौके पर इस मूवमेंट पर अपनी राय प्रकट की है। बिग बी ने मीटू मूवमेंट पर काफी कुछ कहा है। महिलाओं के प्रति हो रहे दुर्व्यवहार पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि किसी भी महिला के साथ इस तरह की हरकत नहीं होनी चाहिए। उन्हें हर जगह अच्छा और स्वस्थ माहौल मिलना चाहिए।
11 अक्तूबर को अमिताभ बच्चन ने अपने 76वें जन्मदिन पर ट्विटर के जरिए एक खास पोस्ट शेयर किया है। अपने पोस्ट में अमिताभ बच्चन लिखते हैं- ‘जन्मदिन की शाम में एक इंटरव्यू।’ इसी के साथ ही बिग बी ने अपने ब्लॉक का लिंक शेयर किया जिसमें इंटरव्यू के कुछ अंश लिखे नजर आ रहे हैं। इस इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन से कई सवाल किए गए हैं जिनके जवाब बिग बी ने बड़े धैर्य के साथ दिए हैं।
T 2959 – An interview on the eve of birthday : It is that special day again…special for us, that is. Why (cont) https://t.co/8n1ERaBtXw
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) October 11, 2018
ऐसे में एक सवाल पूछा जाता है, ‘महिलाओं और बच्चों पर इन दिनों जो चर्चा हो रही है इनपर वह क्या कहना चाहेंगे। काम की जगह पर सेक्शुअल हैरास्मेंट इस वक्त एक वायरल इशू बना हुआ है। ऐसे में आप काम की जगहों पर महिलाओं की सुरक्षा की दिक्कत पर क्या कहेंगे?’
इस पर अमिताभ कहते हैं, ‘ANS. किसी भी महिला को ऐसी घटनाओं का सब्जेक्ट नहीं बनना चाहिए। इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। खास तौर पर काम की जगह (वर्क प्लेस) पर। इस तरह के इशू को तुरंत संज्ञान में लाना चाहिए। अथॉरिटी को भी इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। ‘डिसिप्लेन और सिविल’ और ‘मॉरल करीक्युलम्स’ को सही ढंग से चलाना और स्वीकार करना चाहिए। महिलाएं-बच्चे और हमारे समाज के कमजोर तबके इस चपेट में हैं। इनके लिए स्पेशल प्रोटेक्शन (प्रोटेक्टिव केयर) जरूरी है। महिलाओं को ऐसा सुरक्षित माहौल मिलना चाहिए वह ये सब डिजर्व करती हैं। अगर हम महिलाओं को ऐसा माहौल नहीं दे पाए तो यह ऐसा होगा जिसकी भरपाई हम नहीं पाएंगे।’