Amitabh Bachchan Last Post: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले काफी समय से सुर्खियों में बने हुआ हैं। दरअसल, उनके लाइमलाइट में आने की वजह उनकी चुप्पी है। बिग बी पिछले काफी समय से सोशल मीडिया हैंडल एक्स और अपने ब्लॉग पोस्ट में कुछ भी नहीं लिख रहे हैं। वह बस देर रात पोस्ट नंबर लिखते हैं और उसे शेयर कर देते हैं। यह काफी समय से चल रहा है, यहां तक कि उन्होंने पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिन्दूर और भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर भी कोई रिएक्ट नहीं किया है।
ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स को यह बात कुछ खास पसंद नहीं आ रही और इसके लिए वह बिग बी को ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि, उनकी चुप्पी देख कर ऐसा लग रहा है कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सभी मुद्दों पर चुप्पी साधने से पहले अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट क्या किया था। चलिए हम आपको बताते हैं।
भारत-पाकिस्तान तनाव पर नहीं किया रिएक्ट
अनुपम खेर, अनिल कपूर, कंगना रनौत और अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन अभी तक अमिताभ बच्चन ने इन तीनों में से किसी भी मुद्दे पर अपना रिएक्शन नहीं दिया है। बिग बी 23 अप्रैल से लेकर अभी तक सिर्फ पोस्ट नंबर लिखकर ब्लैंक पोस्ट ही शेयर कर रहे हैं।
ये था अमिताभ बच्चन का आखिरी पोस्ट
बिग बी ने कुछ लिखकर आखिरी बार जो पोस्ट किया था वह 22 अप्रैल को किया था। यह वही दिन है, जब पहलगाम में 26 पर्यटकों को आतंकवादियों ने उनका धर्म पूछकर मारा था। हालांकि, सुपरस्टार ने जो लिखा उसमें उन्होंने पहलगाम या उसमें मारे गए लोगों का जिक्र कहीं नहीं किया। बिग बी ने अपनी पोस्ट में सिर्फ इतना लिखा, “मूक (साइलेंट) एक्स क्रोमोसोम… मस्तिष्क का निर्णय लेता है।”
बिग बी ने दिया था हिंट?
हालांकि, अब ऐसा माना जा रहा है कि ये पोस्ट लिखकर अमिताभ बच्चन ने पहले ही हिंट दे दिया था कि वह सोशल मीडिया पर अब मूक रहने वाले हैं। इसके अलावा अब बस बिग बी ही बता सकते हैं कि क्यों वह इन मुद्दों पर अपनी राय नहीं रख रहे हैं।
‘कब तक चलेगी ये मूक ड्रिल?’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर भड़के लोग