अमिताभ बच्चन और जया बच्चन हिंदी सिनेमा जगत के पावर कपल हैं। उनकी शादी को करीब 62 साल हो गए हैं। दोनों ने 3 जून, 1979 को शाी की थी। आज भी दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। कपल ने लव मैरिज की थी और इनकी शादी सीक्रेट वेडिंग थी, जिसकी पहले से ना तो कोई तैयारी थी और ना ही शादी की को डेट फाइनल थी। बिग बी ने एक बार खुद बताया था कि उन्होंने जल्दबाजी में जया बच्चन से शादी रचाई थी। उन्होंने इसके लिए पंडित को 500 रुपए भी दिए थे। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में।

दरअसल, अमिताभ बच्चन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायर हो रहा है, जिसमें वो अपनी और जया बच्चन की शादी से जुड़ा किस्सा बता रहे हैं। उनके शो ‘केबीसी’ के सेट पर एक बार कृति सेनन और राजकुमार राव पहुंचे थे। इस दौरान दोनों स्टार्स ने बिग बी से खूब मजेदार बातें की थी। इसी बीच एक्ट्रेस कृति ने अमिताभ से उनकी और जया बच्चन की लव स्टोरी और शादी के बारे में पूछा था। अभिनेत्री वीडियो में भी बिग बी से पूछती दिख रही हैं, ‘आपने प्रपोज किया था या फिर किसने?’

ना शादी की डेट तय, ना ही कोई तैयारी थी

कृति सेनन के सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन कहते हैं, ‘नहीं हमने कुछ किया ही नहीं। इतने सालों से फिल्में कर रहे थे हम लोग। हमारे साथ में जो मित्रजन थे उनके साथ रोज दिनभर मिलना जुलना होता था। हुआ ये कि हमें फिल्म मिल गई, जिसका नाम था ‘जंजीर’। इसमें वो भी थीं।’ अमिताभ आगे अपनी शादी को लेकर कहते हैं, ‘दरअसल, बात ये हुई थी कि अगर ये फिल्म चल गई तो हम दोनों साथ में छुट्टी मनाने जाएंगे लंदन। अब लंदन ना तो उन्होंने देखा था ना ही हमने देखा और ना ही कभी गए। फिर फिल्म चल पड़ी तो हम उनके साथ घर घए और हमने पिताजी से कहा कि हम जा रहे हैं लंदन घूमने। बाबूजी ने पूछा कि कैसे जा रहे हो। मैंने कहा हवाई जहाज जाता है आजकल उसी से जा रहे हैं।’

पंडित को 500 रुपए देकर जल्दबाजी में की शादी

अमिताभ बच्चन आगे बताते हैं, ‘बाबूजी ने पूछा कि अकेले जा रहे हो? मैंने कहा नहीं नहीं, हम लोग मिल-जुलकर जा रहे हैं। पिता ने फिर पूछा कि कौन कौन जा रहे है तुम्हारे साथ? हमने कहा ये हैं वो हैं जया हैं साथ में। बाबूजी बोले जया जा रही हैं तुम्हारे साथ? अगर तुमको उन्हें लेकर जाना है तो तुम्हें ब्याह करके जाना पड़ेगा। तब हमने तय किया कि ब्याह कर लेंगे। फिर हमने जल्दी से 500 रुपए थमाया पंडित जी को और बोले की जल्दी ब्याह करो। फ्लाइट का टाइम हो गया है और फिर हम लोग निकल गए रात को ही।’

बहरहाल, अगर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनके पास कई फिल्में हैं, जिसमें वो नजर आने वाले हैं। इसमें उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्में शामिल है, जिसमें वो नजर आने वाले हैं। वहीं, एक्टर ‘केबीसी’ के अगले सीजन 17 की भी तैयारी में हैं। आपको बता दें कि आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘वेट्टैयम’ में देखा गया था। इसके जरिए वो करीब 33 साल बाद रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे।

CineGram: ‘मैं श्वेता से कहता हूं तुम भी फिल्म में…’ , प्रेग्नेंसी में जया बच्चन ने पूरी की थी ‘शोले’ की शूटिंग, अमिताभ बच्चन ने किया था खुलासा