सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक बार फिर से अपनी हेल्थ को लेकर परेशान हैं। हाल ही में बिग बी को लेकर खबर सामने आई थी कि वो हैदराबाद में ‘प्रोजेक्ट के’ (Project K) की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान वो एक फाइट सीन की शूटिंग कर रहे थे। तभी वो एक हादसे का शिकार हो गए और उनकी पसली में चोट आई थी। इसके बाद उन्हें डॉक्टर ने बेड रेस्ट की सलाह दी थी। लेकिन वो फिर भी नहीं माने और एक एड शूट किया था, जिसके बाद अब खबर आ रही है कि उनकी रिकवरी काफी स्लो हो रही है। चोट लगने के बाद वो इस एड शूट के लिए पहली बार घर से बाहर आए थे।
फिल्म के सेट पर चोट लगने के बाद बिग बी को कंप्लीट रेस्ट की सलाह दी गई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने एक एड शूट के लिए कमिटमेंट किया था। इस दौरान उन्हें शूट में देरी भी हुई। लेकिन वो शूट करते रहे। तब तक उनकी रिकवरी भी नहीं हो रही थी। फिर भी अमिताभ इसकी शूटिंग में लगे रहे। बता दें कि बीते दिनों ही खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन को हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ के सेट पर शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी और उनकी पसली भी टूट गई थी। इतना ही नहीं उनकी मसल में भी टियर आया था।
वहीं, अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमताभ बच्चन के क्लोज फ्रेंड ने अब जानकारी दी है कि वो जल्द ही ठीक होना चाहते हैं मगर उनकी रिकवरी काफी स्लो है। उनको ज्यादा रिस्क और मूवमेंट से भी बचने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही शूटिंग पर लौटने के बारे में जानकारी दी गई है कि अभी बिग बी के सेट पर लौटने में थोड़ा वक्त है। इसके बाद ही वो कहीं रेगुलर शूटिंग के लिए जा सकेंगे।
अमिताभ ने ब्लॉग के जरिए दी चोट की जानकारी
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपनी चोट की जानकारी ब्लॉग लिखकर फैंस को दी थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि ‘वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग हैदराबाद में कर रहे थे। सेट पर एक ऐक्शन सीक्वंस के दौरान हादसा हुआ था। उनकी रिब कार्टिलेज टूट गई। उनकी राइट रिब केज की मसल में टियर भी है। शूट रोक दिया गया है। हैदराबाद में हुए इलाज के बाद वो मुंबई लौट आए हैं’।
सांस लेना भी हो रहा मुश्किल
अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में आगे लिखा था कि डॉक्टर ने स्ट्रैपिंग की है और आराम करने को कहा है। इसे उन्होंने काफी दर्दनाक बताया था। इसकी वजह से उन्हें सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। हिलने-डुलने पर भी उन्हें दर्द हो रहा है। हालांकि, डॉक्टर्स की ओर से उन्हें कहा गया है कि इससे राहत मिलने में अभी समय लगेगा। बिग बी अपने घर जलसा में ही आराम कर रहे हैं। वो अब केवल जरूरी कामों के लिए ही बिस्तर से उठते हैं।