दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता जया बच्चन ने हाल ही में साझा किया कि कैसे उनके पति, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन नहीं चाहते थे कि वो शादी के बाद रेगुलर काम करें। नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट में जया बच्चन ने शादी के वक्त का ये किस्सा शेयर किया। इस एपिसोड में ‘मॉडर्न लव:रोमांस और रिग्रेट’ के बारे में बात की गई। इसपर जया ने बताया कि उनकी शादी अक्टूबर के महीने में होनी थी, लेकिन उन्हें जून में ही सात फेरे लेने पड़े। क्योंकि उनके घरवाले नहीं चाहते थे कि दोनों शादी से पहले साथ में वैकेशन पर जाएं।
अपनी और अमिताभ बच्चन की लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए जया ने बताया, “हमें फिल्म ‘जंजीर’ की सफलता के बाद एक ट्रिप पर जाना था। लेकिन एक दिन उन्होंने मुझे कॉल किया और बताया कि मेरे घरवाले हमें बिना शादी के ट्रिप पर नहीं जाने देंगे। अगर हम जाना चाहते हैं तो हमें शादी करनी होगी। तो मैंने कहा कि अक्टूबर में हम वैसे ही शादी करने वाले हैं, क्यों न जून में ही कर लें। लेकिन आपको मेरे परिवार से बात करनी होगी। उन्होंने मेरे पिता को कॉल किया। वो इस बात से ज्यादा खुश नहीं थे। क्योंकि वो कभी नहीं चाहते थे मैं शादी करूं। हालांकि वो किसी तरह मान गए और हमने साधारण तरीके से शादी कर ली।”
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून 1873 में जया बच्चन के साथ शादी की थी। एक्टर्स की शादी मुंबई स्थित जया बच्चन की दादी के घर में हुई थी, जिस्में परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए थे।
जब अमिताभ ने की थी जया की तारीफ
शादी के बाद अमिताभ बच्चन का करियर और भी चमकता गया, जबकि जया ने अपने परिवार को पहले रखते हुए करियर से ध्यान हटा दिया। इस बारे में बात करते हुए साल 2014 में अमिताभ बच्चन ने इंडिया टुडे से कहा था,”जया के बारे में एक बात जो मुझे बहुत अच्छी लगती है, वो ये है कि उन्होंने फिल्मों को नहीं, बल्कि घर को अहमियत दी। मेरी ओर से कभी कोई बाधा नहीं आई, ये उनका निर्णय था। शादियों में सारे फैसले पत्नी ही लेती है।”
शादी से पहले रखी थी ये शर्त
नातिन के शो में जया बच्चन ने बताया कि उनसे शादी करने से पहले अमिताभ बच्चन ने उनके सामने शर्त रखी थी। उन्होंने कहा था कि मुझे ऐसी पत्नी नहीं चाहिए जो 9-5 की जॉब करे। कृप्या काम करो, लेकिन रोज नहीं। तुम अपने प्रोजेक्ट चुनो और सही लोगों के साथ ही काम करो।