‘लोकसभा चुनाव 2024’ अपने अंतिम दौर पर है। 4 जून की शाम तक लगभग तय हो जाएगा कि किसकी सरकार बन रही है। इस बार के लोकसभा चुनाव में कई बॉलीवुड सितारे मैदान में हैं। इसमें कुछ कैंडिडेट्स में ऐसे भी शामिल हैं, जिन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा।
इनमें कंगना रनौत और ‘रामायण’ के ‘राम’ अरुण गोविल का नाम शामिल है। जहां कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश की लोकसभा सीट मंडी से चुनाव जीत चुकी हैं वहीं अरुण गोविल भी भारी मतों से आगे चल रहे हैं। चुनावी जीत की बात करें तो इस मामले में 40 साल पहले ही बॉलीवुड के ‘महानायक’ अमिताभ बच्चन इतिहास रच चुके हैं।
अमिताभ बच्चन ने जब लड़ा था चुनाव
अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन, इंदिरा गांधी के काफी करीब थीं। ऐसे में अमिताभ बच्चन और राजीव गांधी भी काफी अच्छे दोस्त थे। दोस्त होने के नाते साल 1984 में राजीव गांधी ने अमिताभ बच्चन से कहा कि उन्हें इलाहाबाद से हेमवती नंदन बहुगुणा के खिलाफ चुनाव में उतरना चाहिए और बिग बी अपने दोस्त की बात न टाल सके और वह राजी हो गए।
अमिताभ बच्चन की जन्मभूमि इलाहाबाद है तो राजीव गांधी की मां इंदिरा गांधी का जन्म भी इलाहाबाद में ही हुआ था। इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने यह कदम उठाया था। यह सीट उस समय काफी चर्चा में रही थी क्योंकि इस सीट पर हर किसी की नजर थी क्योंकि हेमवती नंदन बहुगुणा कभी चुनाव नहीं हारे थे, तब वो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी थे। अमिताभ बच्चन के स्टार पावर के आगे हेमवती नंदन चुनाव हार गए।
एक्टर के लिए दुपट्टा बिछा देती थीं महिलाएं
इस समय अमिताभ बच्चन का जादू चल रहा था। कहा जाता है कि जब वह चुनाव प्रचार कर रहे थे तो कई महिलाएं और लड़कियां सज धज कर पहुंच जाती थीं और वह अपना दुपट्टा नीचे बिछा देती थीं। किसी महिला ने इंटरव्यू दिया था कि उसने अमिताभ बच्चन को छूने के बाद तीन दिन तक हाथ नहीं धुला है। वहीं मतदान में भी करीब डेढ़ हजार बैलेट ऐसे मिले जिस पर महिलाओं के होठों के निशान लिपस्टिक के रूप में लगे हुए थे। डेढ़ हजार वोट करीब खारिज हो गए थे।