अमिताभ बच्चन अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस खास दिन पर ऐसे कैसे हो सकता है कि उनके फैंस उन्हें मिलना ना पहुंचे। आज भी ऐसा ही हुआ और बिग बी ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और वो जलसा के बाहर आकर सबसे मिले। हर साल की तरह इस बार भी उनके घर के बाहर हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे और हर बार की तरह सीनियर बच्चन ने भी पूरे दिल से उनका स्वागत किया और उनमें तोहफे भी बांटे।

अमिताभ बच्चन आज, 11 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मनाते हुए अपने फैंस के बीच खड़े होकर, उनका अभिवादन करते हुए, हाथ हिलाते हुए और मुस्कुराते हुए नजर आए। बिग बी ने अपने फैन मीट के लिए “द लायन किंग” जैकेट पहनी थी। एक फोटोग्राफर जलसा के अंदर खड़ा होकर उनकी तस्वीरें ले रहा था। अपने घर के एक चबूतरे पर खड़े होकर, उन्होंने हाथ जोड़कर फैंस के प्यार के लिए उनका धन्यवाद किया। एक रस्म के तौर पर, उन्होंने भीड़ को रिटर्न गिफ्ट भी दिए। प्रशंसक उनका नाम पुकारते हुए और उन्हें इस खास दिन की बधाई देते हुए, उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे।

अमिताभ बच्चन हमेशा अपने फैन्स से नंगे पैर मिलते हैं। उन्होंने एक बार इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इसकी वजह बताई थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “वे मुझसे पूछते हैं… ‘कौन नंगे पैर फैन्स से मिलने जाता है?’ मैं उनसे कहता हूं ‘मैं जाता हूं… आप नंगे पैर मंदिर जाते हैं… रविवार को मेरे शुभचिंतक ही मेरे मंदिर हैं!!’ ‘तुम्हें इससे दिक्कत है!!!’।” दरअसल, बिग बी का अपने फैंस के साथ अनोखा रिश्ता है। जिन दिनों वह नहीं आ पाते, वे अपने रोजाना ब्लॉग पोस्ट के ज़रिए फैन्स को बता देते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘अब्बा बहुत गुस्सा करेंगे’, पिता सैफ अली खान से ज्यादा डरते हैं तैमूर-जेह, करीना कपूर ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें: ‘आप ऐसा कैसे कर सकते हैं’, अमिताभ बच्चन के ‘जिसकी बीवी छोटी’ गाना करने पर भड़की थीं जया बच्चन- बहुत डांटा मुझे

फिल्मों की बात करें तो, अमिताभ बच्चन आखिरी बार नाग अश्विन की “कल्कि 2898 ईस्वी”, रजनीकांत के साथ “वेट्टायन” में नजर आए थे। खबर ये भी है कि वो रणबीर कपूर अभिनीत ‘रामायण’ में एक किरदार के लिए आवाज दे रहे हैं। इसकी पुष्टि अभी बाकी है। इसके साथ ही वो “कौन बनेगा करोड़पति 17” को भी होस्ट कर रहे हैं।