अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली के पोडकास्ट के नए एपिसोड में जया बच्चन ने मीडिया रिपोर्टर्स और फोटोग्राफर्स को लेकर ढेर सारी बातें की। उन्होंने ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की शादी वाले दिन हुए एक किस्से के बारे में बताया। ये एपिसोड जया बच्चन का प्रेस के साथ अनुभव के बारे में था।
जया बच्चन ने याद किया जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक की शादी के बाद गृह प्रवेश के वक्त एक फोटोग्राफर खुद को चोट पहुंचाने वाला था। ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी काफी प्राइवेट रखी गई थी, इसलिए ऐश्वर्या के गृह प्रवेश के वक्त बच्चन फैमिली ने मीडिया को बुलावा दिया था। जया ने बताया कि उन्होंने प्रेस के लिए बकायदा इंतेजाम किए थे, जिससे वो बिना परेशानी के अच्छे से तस्वीरे ले सकें, लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद लोगों ने बच्चन के घर पर पत्थर फेंकने लगे।
नव्या नवेली ने कहा,”जब मामा की शादी हुई थी, हम ऐश्वर्या को गृह प्रवेश के लिए घर ला रहे थे और नाना कार चला रहे थे। वो गाड़ी में बैठी थीं, हमने मीडिया के लिए एक खास पोडियम बनाया था, जिससे वो तस्वीरें ले सकें, लेकिन वो लोग इससे खुश नहीं थे। उनमें से एक व्यक्ति कार के बोनट पर कूद गया। आप सोच सकते हैं? वो मर भी सकता था। नाना को गुस्सा आ गया और हमारे सिक्योरिटी वाले उन लोगों को वहां से ले गए। इसके बाद शाम तक मीडिया ने मोर्चा खोल दिया और वो लोग घर पर पत्थर फेंकने लगे।”
आगे उन्होंने कहा,”आपको ये हक कौन देता है? आप सोच सकते हैं अगर वो मर जाता तो क्या होता? वो लोग हमेशा ऐसा ही करते हैं। जब भी हर गेट के बाहर जाते हैं, आपने देखा है कि कैसे वो लोग कार पर झपटते हैं। ये सही नहीं है और फिर वो खबर बना देते हैं, फिर कुछ और ही सामने आता है।
बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में एक दूसरे से शादी की थी। साल 2011 में ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या को जन्म दिया। बच्चन परिवार पैपराजी का हमेशा से ही फेवरेट रहा है, लेकिन जया बच्चन को अकसर मीडिया पर भड़कते हुए देखा जाता है। हाल ही में उनके दो वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिनमें वो मीडिया वाले और फैंस पर भड़कती दिखीं।
