R Balki On Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन अपने समय के बेहतरीन स्टार्स में से एक रहे हैं और उन्होंने कई सेलेब्स और डायरेक्टर के साथ बहुत सी फिल्मों में काम किया है। वहीं, आज भी हर कोई सदी के महानायक के साथ काम करना चाहता है। ऐसे में अगर यह मौका किसी को मिलता है, तो ये उसके लिए बड़ी उपलब्धि होती है। अब उनके साथ फिल्म ‘चीनी कम’ में काम कर चुके डायरेक्टर आर बाल्की ने एक्टर से जुड़े कई राज खोले हैं।
दरअसल, डायरेक्टर आर बाल्की ने फिल्म ‘चीनी कम’ के साथ ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। उनकी इस मूवी में अमिताभ बच्चन और तब्बू लीड रोल में थे। अपनी पहली ही निर्देशित मूवी में डायरेक्टर का अभिनेता के साथ कुछ सीन को लेकर टकराव हो गया था। अब इसके बारे में डायरेक्टर ने कई चीजें शेयर की है।
सेट पर चिल्लाने लगे थे बिग बी
बता दें कि फिल्म ‘चीनी कम’ को पूरी तरह से लंदन में शूट किया गया है और यह फिल्म एक बुजुर्ग, अहंकारी रेस्तरां मालिक-सह-शेफ के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक छोटी महिला के प्यार में पड़ जाता है। हाल ही में बाल्की ने शेयर किया कि कैसे उन्हें फिल्म के पहले शॉट को फिल्माते समय ही एक्टर से रीटेक का अनुरोध करना पड़ा, जिससे बच्चन नाराज हो गए और लास्ट में उन्होंने डायरेक्टर पर चिल्ला दिया।
इसके आगे उन्होंने कहा कि यह प्रारंभिक तनाव लास्ट में फिल्म के पक्ष में काम आया, जिससे अभिनेता के किरदार बुद्धदेव गुप्ता को बेहतर ढंग से निभाने और फिल्म के टोन को बेहतर ढंग से पकड़ने में मदद मिली। दरअसल, डायरेक्टर एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी में एक सत्र में शामिल हुए, जहां उन्होंने इसका जिक्र किया।
निर्देशक ने कहा कि एक सीन था, जिसमें वह रसोई के सभी रसोइयों को निकाल देते हैं और फिर उन सभी पर चिल्लाते हैं, बिल्कुल वैसे ही जैसे एक व्यक्ति को चिल्लाना चाहिए। मैंने देखा और समझ नहीं पाया कि उनसे क्या कहूं। एक निर्देशक से ज़्यादा मैं उनका फैन हूं। मैंने उनसे पूछा कि क्या हम एक और टेक कर सकते हैं। उन्होंने तुरंत मुझसे पूछा, ‘लेकिन क्यों?’ मैंने कहा, ‘थोड़ा कम’ (उनके प्रदर्शन और हाव-भाव को कम करने के इरादे से)। वह घूमे और एक बार फिर वही किया। मैंने उनकी तरफ देखा और कहा, ‘थोड़ा कम’। फिर उन्होंने मेरी तरफ घूरकर देखा, पीछे गए, इधर-उधर घूमे और बिल्कुल वैसा ही किया।
उस समय मैं अपने कैमरामैन को देख रहा था। एक्टर ने कहा, ‘सब ठीक है। चलिए अगले शॉट पर चलते हैं और मैंने कहा, ‘अमित जी, एक और।’ वह बहुत गुस्सा हो गए और सबके सामने मुझ पर चिल्लाने लगे। बिग बी ने कहा कि तुम मुझसे क्या करवाना चाहते हो यार? तुम क्या हो? तुम चाहते हो कि मैं बस वहीं खड़ा रहूं और बिना किसी भाव के, बिना अपने हाथों का इस्तेमाल किए बातें करता रहूं? मैंने कहा, ‘हां।’
इसके बाद वह आए, बिना अपना हाथ हिलाए, उन्होंने उस आदमी को निकाल दिया, जिसके चेहरे पर एक भी भाव नहीं था। बिल्कुल सही! उन्होंने (बच्चन) बस मेरी तरफ देखा, अपने ट्रेलर में चले गए और उन्होंने मुझे 10 मिनट बाद बुलाया और कहा, ‘मुझे फिल्म मिल गई।’ यह शूटिंग का पहला दिन था और मैं यह बताना चाहता था कि फिल्म का टोन क्या है, जो ‘भावनाओं की भावहीन अभिव्यक्ति’ है। यह एक ऐसे आदमी के बारे में है जो अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता है।
