अमिताभ बच्चन इस वक्त ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन होस्ट कर रहे हैं। अपने इस क्विज शो में अमिताभ बच्चन, कंटेस्टेंट्स के साथ मजेदार बातचीत करते नजर आते हैं। हाल ही में दिग्गज एक्टर ने अपनी पोती आराध्या के साथ समय बिताने और उनके फेवरेट गिफ्ट को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि आराध्या जब नाराज होती हैं तो वो उन्हें कैसे मनाते हैं।
दरअसल हाल ही में आए एपिसोड में अमिताभ के सामने हॉट सीट पर 20 साल की वैष्णवी बैठी थीं। जिन्होंने अमिताभ से कई सवाल किए। उन्होंने पूछा कि अमिताभ अपनी पोती आराध्या के साथ कितना समय बिताते हैं? जिसपर होस्ट बच्चन ने उन्हें बताया कि उन्हें आराध्या के साथ समय बिताने का मौका कम ही मिल पाता है। वो अपने काम में व्यस्त रहते हैं और आराध्या अपनी पढ़ाई में, लेकिन वो रविवार को उनके साथ खेलते हैं।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो आराध्या को ज्यादा वक्त नहीं दे पाते। वो सुबह 7 से 7:30 बजे तक काम पर निकल जाते हैं और आराध्य 8-8:0 बजे तक स्कूल जाती हैं। वो स्कूल से 3 से 4 बजे तक आ जाती हैं और अपना होमवर्क करती हैं और ऐश्वर्या जो कहती हैं वो करती हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन को घर आने में देर होती है और जब तक वो सो चुकी होती हैं। जब आराध्या रविवार को फ्री होती हैं तो वो उनके साथ खेलते हैं।
पिंक हेयरबैड से खुश होती हैं अमिताभ बच्चन की पोती
अमिताभ बच्चन ने बताया कि आराध्या जब उनसे नाराज होती हैं तो वो उन्हें चॉकलेट देते हैं और हेयरबैंड देते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पोती को हेयरबैंड बहुत पसंद हैं और अगर पिंक कलर का हेयरबैंड हो तो और भी अच्छी बात है। क्योंकि पिंक आराध्या का फेवरेट कलर है।
बता दें कि अमिताभ बच्चन जल्द ही फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आएंगे। इसका ट्रेलर 6 सितंबर को रिलीज हुआ है। इस फिल्म में उनके साथ नीना गुप्ता,पवेल गुलाटी, साउथ इंडियन एक्ट्रेस रश्मीका मंदना और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे।
इसके साथ ही अमिताभ बच्चन को एक बार भी डाबर ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। हाल ही में उन्हें 10 साल बाद फिर डाबर ब्रांड ने अपने साथ जोड़ लिया है। वो अब डाबर रेड पेस्ट के विज्ञापन में नजर आएंगे।